आदिवासी संस्कृ ति संरक्षण तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य
Advertisement
त्रिदिवसीय मुकुटमणिपुर मेले का उद्घाटन
आदिवासी संस्कृ ति संरक्षण तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य आयोजन स्थल के विवाद को लेकर व्यवसायियों ने किया बहिष्कार बांकुड़ा : जंगलमहल इलाके में आदिवासी संस्कृति संरक्षण एवं मुकुटमणिपुर में पर्यटन को बढावा देने के लिए शुक्रवार से त्रिदिवसीय मुकुटमणिपुर मेले का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष अरु प चक्र […]
आयोजन स्थल के विवाद को लेकर व्यवसायियों ने किया बहिष्कार
बांकुड़ा : जंगलमहल इलाके में आदिवासी संस्कृति संरक्षण एवं मुकुटमणिपुर में पर्यटन को बढावा देने के लिए शुक्रवार से त्रिदिवसीय मुकुटमणिपुर मेले का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन जिला परिषद के अध्यक्ष अरु प चक्र वर्ती ने किया. इसके पहले शोभा यात्ना निकाली गयी.
उद्घाटन समारोह पर सामूहिक आदिवासी नृत्य तथा सांस्कृतिक आयोजन हुआ. मेले के स्थल चयन पर हुए विवाद के कारण व्यवसायियों ने इस मेले का बहिष्कार किया. मुकुटमणिपुर खुदरा व्यवसायी समिति के सचिव विपुलानंद साहू ने कहा कि दुकानों के निकट मेला आयोजन करने से दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होता है.
समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि इसका आयोजन अन्यत्न किया जाये. लेकिन जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं मिला. इस कारण समिति सदस्यों ने दुकाने बंद रख कर मेले का बहिष्कार किया जायेगा.
हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उन्हें व्यवसायियों के बहिष्कार के निर्णय की कोई जानकारी नहीं है. जिला परिषद अध्यक्ष श्री चक्र बर्ती ने कहा कि इलाके मे पर्यटन तथा आदिवासी संस्कृति के विकास हेतु पिछले दो दशको से मुकुटमणिपुर मेले का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement