Advertisement
होटल, लॉजों को शुल्क में विशेष रियायत नहीं
आसनसोल. मैथन लेफ्ट बैंक तथा कल्याणोश्वरी में स्थित होटल एवं लॉज संचालकों ने नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर प्रोपर्टी टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और गार्बेज टैक्स में रियायत की मांग की. कल्याणोश्वरी लॉज एवं होटल ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मनोज तिवारी ने मेयर श्री तिवारी से कहा कि […]
आसनसोल. मैथन लेफ्ट बैंक तथा कल्याणोश्वरी में स्थित होटल एवं लॉज संचालकों ने नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर प्रोपर्टी टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और गार्बेज टैक्स में रियायत की मांग की.
कल्याणोश्वरी लॉज एवं होटल ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मनोज तिवारी ने मेयर श्री तिवारी से कहा कि कल्याणोश्वरी तथआ लेफ्ट बैंक इलाके में स्थित होटल एवं लॉज का व्यवसाय सीजनल है.
दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक ठंढ के मौसम में यहां होटल एवं लॉज में सैलानियों की भीड़ रहती है. बाकी के महीने में होटल मालिकों को घर से स्टॉफ को तनख्वाह देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन के द्वारा नये दर से निर्धारित प्रोपर्टी टैक्स व अन्य शूल्कों में रियायत दी जाये. इस सीजन व्यवसाय मंदा होने के कारण होटल संचालक बढे हुए दर से टैक्स देने में सक्षम नहीं हैं.
मेयर श्री तिवारी ने सोसाइटी सदस्यों से कहा कि निगम प्रशासन के स्तर से शहर के निवासियों को बेहतर परिसेवा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सफाई, पेय जल, हाउसिंग स्कीमों सहित कई बडी परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. विस्तारित परिसेवाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राशि की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नये दर से जो टैक्स लागू किया गया है. वो सबके लिए एक समान है. एक को रियायत देने से सबको देना पडेगा. जो संभव नहीं है. निगम के नियम सभी शहरवासियों के लिए एक समान है.
होटल संचालकों ने कहा कि निगम द्वारा नये दर से निर्धारित प्रोपर्टी टैक्स के तहत होटल संचालकों को इस वर्ष आठ रूपये प्रति वर्ग फुट के दर से प्रोपर्टी टैक्स देने होंगे. गार्बेज टैक्स 36 हजार रूपये सालाना देने होंगे. पहले ट्रेड लाइसेंस शूल्क 6.5 हजार रूपये सालाना था जबकि नये दर से होटल एवं लॉज संचालकों को दो सौ रूपया प्रति बेड देने होंगे. मैरेज हॉल वालों को विभिन्न केटेगरियों के तहत बतौर ट्रेड लाइसेंस शूल्क सालाना तीन हजार से बीस हजार तक देने होंगे. उन्होंने मेयर श्री तिवारी से निगम प्रशासन स्तर से किसी स्टॉफ को वहां भेजकर वास्तविक स्थिति का मुआयना करने का आग्रह किया. अवसर पर निताई पान, संदीप पान, बुलगानी घोष, महेश शाव, बिकाश घोष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement