28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड के पास लगा है कचरे का अंबार

पानागढ़. बर्दवान जिले के मंगलकोट ब्लॉक को आगामी 22 दिसंबर को िजला प्रशासन िनर्मल ब्लॉक के रूप में घोषित करने जा रहा है. लेिकन इससे पूर्व ही स्थानीय िनवािसयों में घोर आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय िनवािसयों का कहना है िक ब्लॉक कार्यालय से महज पचास मीटर के अंदर ही मौजूद नूतनहाट बस स्टैंड पर प्रतिदिन […]

पानागढ़. बर्दवान जिले के मंगलकोट ब्लॉक को आगामी 22 दिसंबर को िजला प्रशासन िनर्मल ब्लॉक के रूप में घोषित करने जा रहा है. लेिकन इससे पूर्व ही स्थानीय िनवािसयों में घोर आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय िनवािसयों का कहना है िक ब्लॉक कार्यालय से महज पचास मीटर के अंदर ही मौजूद नूतनहाट बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री, लोग मलमूत्र खुले में त्यागते हैं.
दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है. कचरे का अंबार लगा हुआ है. निकासी नाला बजबजा गया है. एक टॉयलेट है, वह भी बंद रहता है. ऐसे में कैसे िनर्मल ग्राम हो सकता है. केवल कागजों में ही निर्मल ग्राम का तमगा िदया जायेगा या वास्तविक रूप से भी इसे लागू िकया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें