नवम्बर महीने का सर्वाधिक डिस्पैच, लक्ष्य को िकया पार
आसनसोल. इसीएल के िलये नवम्बर महीना काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन करने के बाद बुधवार को कंपनी ने कुल 1. 63 लाख टन कोयले का प्रेषण किया. कंपनी के तकनीकी निदेशक(योजना एवं परियोजना) श्री अजय कुमार िसंह ने बताया िक नवम्बर महीने के दौरान किसी एक दिन में होने वाला सर्वाधिक डिस्पैच था. कंपनी द्वारा कुल कोयला उत्पादन भी 43.40 लाख टन हुआ. यह अपने लक्ष्य 41.90 लाख टन से करीब 103.08 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा भी कंपनी ने नवम्बर महीने के दौरान कई और मोरचे पर िफर से इतिहास रचा है.
श्री सिंह ने बताया कि ऐसे उत्साहजनक आंकड़े आमतौर पर फरवरी-मार्च के दौरान आते हैं.
जब कंपनी का उत्पादन चरम पर होता है. लेकिन नवम्बर महीने में ही इन खबरों के मिलने से इसीएल के श्रमिकों एवं अधिकािरयों में उत्साह का नया संचार हुआ है. 30 नवम्बर(बुधवार) को कंपनी से कुल 33 रेलवे रैक तथा राजमहल के मेरी-गो-राउंड से 12 रैक कोयला डिस्पैच किया गया. पूरे नवम्बर महीने में राजमहल से 401 एमजीआर रैक और कुल 17.42 लाख टन कोयला डिस्पैच किया गया. यह राजमहल के लिये ऐतिहासिक उपलिब्ध है. पहली बार एक महीने में इतने एमजीआर रैक और इतनी मात्रा में कोयले का प्रेषण िकया गया है.
गौरतलब है कि कंपनी ने नवम्बर 2016 में 42.66 लाख टन कोयला प्रेषित किया. यह लक्ष्य 38.85 लाख टन का करीब 110 फीसदी है. पिछले वित्तीय वर्ष के नवम्बर से यह उपलिब्ध करीब 35.09 फीसदी अधिक है. इससे मौजूदा वित्तीय वर्ष की प्रेषण वृद्धि दर में भी 16.87 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में नवम्बर के मुकाबले इस बार कोयला उत्पादन में 13.38 की वृद्धि दर्ज की गई है. इससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में उत्पादन वृद्धि दर में 9.91 फीसदी का इजाफा हुआ. पूरे नवम्बर के दौरान 136.54 लाख घन मीटर अधिभार हटाया गया. यह अपने लक्ष्य 131.45 घन मीटर का 104 प्रतिशत है. यह वृद्धि दर पिछले वित्तीय वर्ष में नवम्बर महीने से 19.48 प्रतिशत अधिक है. इससे वर्तमान वित्तीय वर्ष में अधिभार हटाने की वृद्धि दर में 12 फीसदी का उछाल आया है.