Advertisement
मेयर से निर्माण कार्य पर रोक न लगाने की मांग
आसनसोल. वार्ड 25 के निवासियों ने मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर इकबाल सेतू के निकट खोका तालाब पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक न लगाने का आग्रह किया. मेयर से सहयोग की मांग की गई. निवासियों ने कहा कि वर्षो से वहां रह रहे हैं. खोका तालाब को पूरी तरह से […]
आसनसोल. वार्ड 25 के निवासियों ने मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर इकबाल सेतू के निकट खोका तालाब पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक न लगाने का आग्रह किया. मेयर से सहयोग की मांग की गई. निवासियों ने कहा कि वर्षो से वहां रह रहे हैं.
खोका तालाब को पूरी तरह से पाट दिया गया है. लोग अपने-अपने घर का कचरा, मृत मवेशियों को तालाब में फेंक देते थे. दरुगध के कारण तालाब के आस-पास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया था. निगत ने निर्माण कार्य रोकने के लिए नोटिस भेजा है.
पुलिस भी काम बंद करने के लिए दबाव दे रही है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर निर्माण पूरी तरह से अवैध है. निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिये सभी स्वतंत्र है, लेकिन निर्माण संबंधी जरूरी दस्तावेज, पर्याप्त कागजात, प्लानिंग आदि होने चाहिए.
उल्लेखनीय है कि तालाब की जमीन भराई के बाद वहां अवैध ढंग से मकान, दुकानें बनाई जा रही हैं.निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम में शिकायत की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद निगम से इंजीनियरों की टीम ने वहां पहुंचकर स्थल का मुआयना किया. निर्माणकारियों से प्लानिंग और निर्माण संबंधी वैद्य कागजात मांगे. कागजात आदि नहीं होने पर काम रोकने का निर्देश दिया गया. निर्माण कार्य कराने वालों ने निगम इंजीयिनियरों की टीम से काम रुकवाने के एवज में स्टॉपआर्डर मांगे. आर्डर तत्काल उपलब्ध न होने के कारण निगम कर्मी वापस लौट गये. इसके बाद अगले दिन मेयर जितेंद्र तिवारी के निर्देश पर स्टॉप आर्डर बनाकर इकबाल सेतू के पास निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement