Advertisement
इसीएल के दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी सीएमडी आज से
कॉरपोरेट जेसीसी की बैठक में होंगे शामिल, यूनियन प्रतिनिधियों से होंगे परिचित पूरे दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग होगी बैठक, मंगलवार को खदानों का दौरा आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के प्रभारी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव रंजन मिश्र प्रभार लेने के बाद पहली बार सोमवार को दोदिवसीय दौरे पर आयेंगे. वे […]
कॉरपोरेट जेसीसी की बैठक में होंगे शामिल, यूनियन प्रतिनिधियों से होंगे परिचित
पूरे दिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग होगी बैठक, मंगलवार को खदानों का दौरा
आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के प्रभारी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव रंजन मिश्र प्रभार लेने के बाद पहली बार सोमवार को दोदिवसीय दौरे पर आयेंगे. वे वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के सीएमडी है. उन्होंने दो दिन पूर्व ही केंद्रीय सरकार के निर्देश के आलोक में प्रभार लिया है. इसके पहले सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सीआइएल के वित्त निदेशक चंदन कुमार दे के पास था.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि श्री मिश्र सोमवार की सुबह इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह वे कॉरपोरेट स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में वरीय अधिकारियों तथा विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ परिचय प्राप्त करेंगे तथा कंपनी की गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद उनसे सुझाव व सहयोग मांगेंगे. इसके बाद पूरे दिन मुख्यालय में रह कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैटक कर कंपनी की स्थिति से अवगत होंगे. मंगलवार को वे कंपनी की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. वहां जाकर अधिकारियों व श्रमिकों से जमीनी जानकारी लेगे.
सनद रहे कि प्रभारी सीएमडी श्री मिश्र इसके पहले कंपनी को अपनी सेवा दे चुके हैं. तत्कालीन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अब्दुल कलाम के समय उन्होंने ऑफिसर ऑन स्पेशल डय़ूटी (ओएसडी) पद पर आसीन थे. कंपनी को लगातार घाटे से निकालने की दिशा में उन्होंने काफी निर्णायक भूमिका निभायी थी. उन्हें कार्मिक व प्रशासनिक विभागों का काफी समृद्ध अनुभव है. कंपनी की अधिसंख्य जमीनी स्थिति की उन्हें जानकारी है. वे टीम वर्क तथा सफलता की रणनीति बनाने के विशेषज्ञ माने जाते रहे हैं.
सूत्रों ने कहा कि जिस समय उन्हें डब्ल्यूसीएल के सीएमडी का दायित्व मिला था, उस समय कंपनी विभिन्न मोर्चो पर गंभीर चुनौतियों से जूझ रही थई. लेरिन सीएमडी बनने के बाद उन्होंने बेहतर टीम का निर्माण किया तथा वर्क कल्चर विकसित किया. इसका परिणाम यह निकला कि कंपनी ने सफलता की दिशा में यू टर्न लिया. कंपनी का प्रदर्शन कई मामलों में श्रेष्ठ है.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल अक्सरहां डब्ल्यूसीएल के दौरे पर रहते हैं तथा कंपनी की उपलब्धि की खुल कर प्रशंसा करते हैं. उनके इसीएल के प्रभार लेने से माना जा रहा है कि कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर पायेगी. इसका मुख्य कारण यह है कि वे कंपनी की जमीनी स्थिति से अवगत हैं. साथ ही साथ कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य होने के नाते वे कंपनी हित में सीआइएल के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन कर पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement