Advertisement
डेंगू से एमएमआइसी के भतीजे की मौत
दुर्गापुर के निजी अस्पताल में था भरती मौत की खबर से अस्वस्थ हुई फुआ अस्पताल में दाखिल जूम इंटरनेशनल स्कूल का था छात्र, मातम दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य (खेल व संस्कृति) मोनी दासगुप्ता के भतीजे ऋषि दासगुप्ता (12) की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक बी जोन भारती रोड इलाके का […]
दुर्गापुर के निजी अस्पताल में था भरती
मौत की खबर से अस्वस्थ हुई फुआ अस्पताल में दाखिल
जूम इंटरनेशनल स्कूल का था छात्र, मातम
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य (खेल व संस्कृति) मोनी दासगुप्ता के भतीजे ऋषि दासगुप्ता (12) की डेंगू से मौत हो गयी. मृतक बी जोन भारती रोड इलाके का निवासी और जूम इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था. यह खबर लगते ही एमएमआइसी सुश्री दासगुप्ता अस्वस्थ हो गयीं. उन्हें दुर्गापुर इस्पात कारखाना अस्पताल में दाखिल कराया गया. इलाके में मातम पसरा हुआ है.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ऋषि डेंगू से पीड़ित था. पहले उसे बुखार था. बाद में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई. उसकी तबीयत खराब होने के बाद बीते गुरुवार को उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. लेकिन शुक्र वार की सुबह में उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ऋ षि सुश्री दासगुप्ता के साथ ही रहता था. ज्यादा बुखार होने के कारण उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. चिकित्सकों के अनुसार संभवत: उसे डेंगू हेमोरेजिक फीवर रोग था.
उसके निधन की सूचना मिलते ही घर व मुहल्ले में मातम पसर गया. मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) लवली राय ने कहा कि ऋषि की मौत की सूचना मिली है. लेकिन मौत के सही कारणो की जानकारी नहीं मिली है.
हालांकि इस घटना के बाद नगर निगम के स्तर से शहर में चल रहे सफाई अभियान पर सवाल उठने लगे हैं. उपमेयर अमिताभ बनर्जी ने ऋषि की मौत पर दु:ख जताते हुए बताया कि िनगम सफाई को लेकर तत्पर है. इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नालियों में किया जा रहा है. सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement