Advertisement
नगर निगम की टीम ने रोका निर्माण कार्य
बिना प्लान पास कराये ही सरकारी जमीन पर चल रहा था निर्माण कार्य नगर निगम प्रशासन ने जारी किया कार्य स्थगन आदेश, पुलिस से आग्रह इसके पहले भी नगर निगम के स्तर से हुई थी कार्रवाई, नहीं हुआ असर आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत रेलपार इकबाल सेतू के निकट खोका तालाब की जमीन पर […]
बिना प्लान पास कराये ही सरकारी जमीन पर चल रहा था निर्माण कार्य
नगर निगम प्रशासन ने जारी किया कार्य स्थगन आदेश, पुलिस से आग्रह
इसके पहले भी नगर निगम के स्तर से हुई थी कार्रवाई, नहीं हुआ असर
आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत रेलपार इकबाल सेतू के निकट खोका तालाब की जमीन पर चल रहे निर्माण के विरोध में नगर निगम के इंजीनियर दिलीप ठाकुर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माणकारियों से निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया. तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन गुलाम सरवर ने कहा कि इकबाल सेतू के निकट खोका तालाब की जमीन भर कर कुछ लोग मनमाने ढंग से अवैध निर्माण कर रहे हैं.
इससे पहले भी अवैध निर्माण की शिकायत के बाद से नगर निगम की टीम ने मुआयना कर निर्माण कार्य रोका था. परंतु एक फिर से वहां निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कर रहे लोगों के पास नगर निगम प्रशासन से पारित प्लान नहीं है. वह जबरन निर्माण कर रहा है. निर्माण कार्य रोकने पहुंचे निगम के इंजीनियर दिलीप ठाकुर ने कहा कि बिना अनुमति, प्लानिंग के ही निर्माण किया जा रहा है. कार्य रोकने को कहने पर निर्माण कारी ने कार्य को सही बताते हुए कार्य स्थगन आदेश की प्रति मांगी. परंतु कॉपी साथ नहीं होने के कारण उसे दिया नहीं जा सका.
बोरो चेयरमैन श्री सरवर ने कहा कि नगर निगम स्तर से तालाब की जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए कार्य स्थगन आदेश निर्गत कर दिया गया है. आदेश की एक कॉपी आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी को भी भेज कर अवैध निर्माण के विरोध में कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में निगम इलाके में अवैध निर्माण रोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement