Advertisement
चार कक्षाओं के लिए काकोली दास हैं इकलौती शिक्षिका
शर्मनाक. 76 लड़कियों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग कर रहा है खिलवाड़ पौने दो साल से है यह स्थिति, लगातार सूचना भेजी जा रही अधिकारियों को आगामी छह माह तक यही स्थिति रहने के आसार, खेल में गुजरता है समय कई स्कूलों में अतिरिक्त श्क्षिक रहने के बाद भी विभागीय स्तर पर समायोजन नहीं […]
शर्मनाक. 76 लड़कियों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग कर रहा है खिलवाड़
पौने दो साल से है यह स्थिति, लगातार सूचना भेजी जा रही अधिकारियों को
आगामी छह माह तक यही स्थिति रहने के आसार, खेल में गुजरता है समय
कई स्कूलों में अतिरिक्त श्क्षिक रहने के बाद भी विभागीय स्तर पर समायोजन नहीं
आसनसोल : ट्रॉफिक कॉलोनी में स्थित आसनसोल शिशु कल्याण गर्ल्स जूनियर हाइ स्कूल में पठन-पाठन इकलौती शिक्षिका काकोली दास के भरोसे है. इस स्कूल में कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ यानी चार कक्षाओं की पढ़ाई होती है. कुल 76 लड़कियां इसमें अध्ययनरत हैं. शिक्षिका सुश्री दास के साथ नन टीचींग स्टॉफ है.
सूत्रों ने बताया कि इस विधालय में शिक्षकों के छह पद आवंटित हैं. स्कूल में तैनात शिक्षक अपने समय के अनुसार रिटायर होते गये पर नये शिक्षकों की बहाली नहीं की गयी. 31 मार्च, 2015 को इस स्कूूल में रहे दो शिक्षकों में से एक शिक्षक भी रिटायर हो गये. तब से इकलौती शिक्षिका के भरोसे ही चार वर्ग व 76 लड़कियों का पठन पाठन सहित शिक्षा से जुडे तमाम सरकारी कार्य का जिम्मा है.
स्कूली लड़कियों ने कहा कि शिक्षक के कमी के कारण स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. अधिकांश समय खेल कर गुजारना पडता है. जिनके पास विकल्प है, उनके अभिभावकों ने निकटवर्ती अन्य स्कूलों में नामांकन करा दिया है. जिनके पास विकल्प नहीं है, वे ही इस स्कूल में अपना भविष्य खराब कर रही हैं.
शिक्षिका सुश्री दास ने कहा कि शिक्षक के कमी की लिखित जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को दे दी गई है. उनके स्तर से जल्द ही शिक्षक पदास्थापित करने का आश्वासन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकारी मामला है. अपने स्तर से जितना बन पाता है, वे लड़कियों को पढ़ाती हैं. लेकिन शिक्षण के साथ ही विद्यालय के अन्य कार्य भी करने पड़ते हैं.
लड़कियों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ के बारे में उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में एडीआई अजय कुमार पाल ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी है. आगामी छह माह के भीतर शिक्षक बहाल हो जायेगें. उन्होनें कहा कि सरकार की ओर से शिक्षक बहाली के प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. जल्द ही शिक्षक बहाल होने पर किसी भी विघालय में शिक्षक की कमी नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement