17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट एरिया के सात पार्किंग स्टैंड बंद

सीतारामपुर. कुल्टी थाना अंतर्गत लक्षीपुर के दिशा स्थित यौनपल्ली में मेयर जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर महीनों से चल रहे अवैध पार्किग स्टैंडों को बंद कराया. उन्होंने यौनपल्ली के सात पार्किग संचालकों से पार्किग संचालन संबंधित सभी जरूरी कागजात मांगे. इससे संचालकों में खलबली मच गयी. आधे घंटे के बाद भी कोई […]

सीतारामपुर. कुल्टी थाना अंतर्गत लक्षीपुर के दिशा स्थित यौनपल्ली में मेयर जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर महीनों से चल रहे अवैध पार्किग स्टैंडों को बंद कराया. उन्होंने यौनपल्ली के सात पार्किग संचालकों से पार्किग संचालन संबंधित सभी जरूरी कागजात मांगे. इससे संचालकों में खलबली मच गयी. आधे घंटे के बाद भी कोई पार्किग संचालक पार्किग के वैध कागजात मेयर के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका. इंडिया पार्किग के स्टॉफ मोहम्मद मस्तान सहित दो कर्मियों को र्दुव्‍यवहार करने के आरोप में नियामतपुर पुलिस को सौंपा गया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पार्किग स्टैंड संचालन के लिए नगर निगम प्रशासन से ट्रेड लाइसेंस और अन्य कागजात रहना अनिवार्य है. परंतु किसी भी पार्किग स्टैंड संचालक के पास कागजात नहीं हैं.
उन्होंेने सख्त शब्दों में नियामतपुर फांडी प्रभारी और नगर निगम से आये अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि निगम अंतर्गत इलाके में बिना ट्रेड लाइसेंस और कागजात के कोई पार्किग स्टैंड नहीं चलने दिया जायेगा. उन्होंने स्थानीय पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक) मीर हासीम से कहा कि ट्रेड लाइसेंस का दायित्व उनके जिम्मे होगा. बिना ट्रेड लाइसेंस कोई पार्किग स्टैंड नहीं चला पाये. इसकी पूरी जिम्मेवारी और जबावदेही उनकी होगी. इस आदेश को लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन से हर संभव सहयोग लिया जायेगा.
श्री हासीम ने कहा कि दिशा के यौनपल्ली में वर्षो से अवैध रूप से पार्किग स्टैंड चलाया जा रहा है. जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन और छुट भैया नेताओं की मौन संलिप्तता रही है.
सडक किनारे इन अवैध पार्किगों से रोजाना हजारों रुपये की नगद आमदनी होती है. परंतु निगम को कोई राजस्व नहीं मिलता है. उन्होंने पार्किग स्टैंड संचालकों को अगले आदेश तक किसी भी कीमत पर पार्किग स्टैंड चालू न करने का आदेश दिया और संचालकों को जमीन के कागजात और जरूरी दस्तावेज के साथ निगम कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया. स्थानीय सूत्रों ने कहा कि लक्षीपुर की दिशा स्थित यौनपल्ली में चार पहिया वाहनों से प्रति वाहन 150 रूपये, दो पहिया वाहनों से प्रति वाहन 30 रूपये शुल्क वसूला जाता है. रोजाना शाम ढलते ही आसनसोल संलगA इलाकों, बिहार,झारखंड से बड़ी संख्या में लक्सरी वाहनों की इन पार्किगों में भरमार लगती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें