Advertisement
ट्रेड लाइसेंस नहीं तो व्यवसाय नहीं
कार्रवाई. मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया सिटी बस स्टैंड की दुकानों का औचक निरीक्षण सिटी बस स्टैंड परिसर में अपना हस्तक्षेप बढ़ाते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सभी दुकानों के लिए ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता लागू कर दी. इस कारण अधिसंख्य दुकानें बंद रही. उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस बनाने में ननि प्रशासन पूरा सहयोग […]
कार्रवाई. मेयर जितेंद्र तिवारी ने किया सिटी बस स्टैंड की दुकानों का औचक निरीक्षण
सिटी बस स्टैंड परिसर में अपना हस्तक्षेप बढ़ाते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने सभी दुकानों के लिए ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता लागू कर दी. इस कारण अधिसंख्य दुकानें बंद रही. उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस बनाने में ननि प्रशासन पूरा सहयोग करेगा.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने सिटी बस स्टैंड में व्याप्त अराजकता को दूर करने के अभियान के तहत स्टैंड परिसर में संचालित सभी दुकानों को ट्रेड लाइसेंस दिखाने का निर्देस जारी किया है.
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार की देर शाम स्वयं इन दुकानों का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस दिखाने तक दुकानों को बंद रखने का निर्देस दिया. इसके कारण बुधवार को बस स्टैंड की सारी दुकानें बंद रही तथा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि उनकी मंशा बस यात्रियों को परेशान करना नहीं है, लेकिन यात्रियों के नाम पर राजस्व की चोरी की छूट भी नहीं दी जा सकती है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि सिटी बस स्टैंड का संचालन नगर निगम के तहत है. इसके विकास के लिए पहले विकास कमेटी गठित की गयी थी. लेकिन उसके अधिक प्रभावी न होने के कारण स्थिति अराजक होने लगी थी. इस कारण कमेटी को भंग कर दिया गया है. सिटी बस स्टैंड का दायित्व नगर निगम के कर्मियों को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि जब विकास का सारा दायित्व नगर निगम का है तो राजस्व वसूली भी नगर निगम के कर्मियों से करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर शाम उन्होंने निगम कर्मियों के साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया. स्टैंड परिसर में नगर निगम के स्तर से आवंटित दुकानों में व्यवसाय करनेवालों से ट्रेड लाइसेंस दिखाने को कहा गया.
लेकिन अधिसंख्य दुकाने बिना ट्रेड लाइसें के ही चल रही थी. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे नगर निगम कार्यालय में आकर अपने ट्रेड लाइसेंस की प्रति जमा करें, इसके बाद व्यवसाय करें. उन्होंने प्रति जमा करने तक दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने यात्री निवास के दस्तावेजों के बारे में भी पूछताछ की. मेयर श्री तिवारी के निरीक्षण के बाद अधिसंख्य दुकाने बंद हो गयी.
बुधवार को भी सभी दुकानें बंद रही. इसके कारण बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर मौजूद कुछेक दुकानदारों ने कहा कि उन्हें बिना मौका दिये दुकान बंद कराने से उन्हें काफी घाटा हो रहा है. वे ट्रेड लाइसेंस बनाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें नगर निगम प्रशासन के स्तर से पूर्व सूचना व पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. दुकानें बंद रहने से बस यात्रियों को भी परेशानी हो रही है.
शहर के िवकास के िलए राजस्व जरूर
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि कई महीने पहले भी उन्होंने सभी दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनाने को कहा था. लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. वर्षो से बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय हो रहा है.
अगर शहर का विकास करना होगा तो राजस्व जरूरी है. राजस्व चोरी जारी रख कर विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी बस यात्री को परेशान करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन दुकानदारों को जिम्मेवार बनते हुए शीघ्र ट्रेड लाइसेंस बनाना होगा. नगर निगम प्रशासन इस मामले में पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य से वे राज्य मुख्यालय में है. गुरुवार को स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement