Advertisement
सुन्नत हबीबीया सैयद उल उलूम दारूल कैरआत भवन का शिलान्यास
सांकतोड़िया : 104 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ में मदरसा अहले सुन्नत हबीबीया सैयद उल उलूम दारूल कैरआत की इमारत की बुनियाद गुरुवार को मदरसा परिसर में मिल्लत सैयद शाह सरफुद्दीन नैयर कादरी सज्जदा नसीन अमझर शरीफ ने रखी. मौके पर मौलाना अलहाज अशरार अहमद कादरी, हाजी महमूद अहमद कादरी, मदरसा के प्रधान प्रबंधक शिक्षक मौलाना […]
सांकतोड़िया : 104 नंबर वार्ड अंतर्गत डिसरगढ़ में मदरसा अहले सुन्नत हबीबीया सैयद उल उलूम दारूल कैरआत की इमारत की बुनियाद गुरुवार को मदरसा परिसर में मिल्लत सैयद शाह सरफुद्दीन नैयर कादरी सज्जदा नसीन अमझर शरीफ ने रखी. मौके पर मौलाना अलहाज अशरार अहमद कादरी, हाजी महमूद अहमद कादरी, मदरसा के प्रधान प्रबंधक शिक्षक मौलाना अतीक उर रहमान, संचालन कमेटी के मोहम्मद रियाजुद्दीन, जमाल कादरी, मोहम्मद तौकीर अंसारी, कुर्बान अली, पूर्व प्रबंधक मुख्तार अहमद तथा मदरसा के कर्मी उपस्थित थे. आयोजकों के अनुसार मौके पर झरिया, धनबाद, आसनसोल, नियामतपुर, चिनाकुड़ी, पारबेलिया, बराकर, मानबेड़िया से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
श्री कादरी ने शिक्षा को रौशनी बताया. उन्होंने कहा कि तालीम के बिना जिंदगी अधूरी है. सभी से तामीरी सिलसिले में मदद की अपील की. ताकि इमारत का निर्माण शीघ्र पूरा हो सके. कुछ लोगों ने तत्काल मदद का आश्वासन दिया. मौलाना रहमान ने कहा कि यह मदरसा विगत तीस वर्षो से दीनी, मिल्ली, तालीमी खिजमत कर रहा है. यहा से तामिल हासिल करनेवाले छात्र दीनी , मिल्ली, खिजमत कई स्थानों पर करते आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इ, मदरसा ने अल्प समय में दीनी, मिल्ली और तालीमी क्षेत्र में ख्याति हासिल की है. आसनसोल महकमा में कभी भी कारी की बढ़ाई नहीं होती है. यहां शीघ्र इसकी शुरूआत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement