Advertisement
बिजली आने से ग्रामीण हर्षित
रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत अधीन आदिवासी बहुल मुहल्ला छातापाथर गांव में िबजली आने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है. 20 वर्ष से ग्रामीण िबजली की राह देख रहे थे. आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी लंबे समय से इस प्रयास में जुटे थे. विधायक तापस बनर्जी ने विद्युत कनेक्शन का […]
रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत अधीन आदिवासी बहुल मुहल्ला छातापाथर गांव में िबजली आने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है. 20 वर्ष से ग्रामीण िबजली की राह देख रहे थे. आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी लंबे समय से इस प्रयास में जुटे थे.
विधायक तापस बनर्जी ने विद्युत कनेक्शन का उद्घाटन िकया. मौके पर आरइबीसी के आशिष बनर्जी, सुरजित चक्रवर्ती, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, कार्यकारी अध्यक्ष अभय उपाध्याय, जेमेरी ग्राम पंचायत प्रधान जगन्नाथ बाउरी, पूर्व अध्यक्ष निमाई घोष, छातापाथर ग्राम के सुरचंद मुर्मू, सुकू बास्की आदि उपस्थित थे.
श्री बनर्जी ने बताया िक राजीव गांधी विद्युत परियोजना के तहत गांव में िबजली आई है. उदघाटन समारोह के बाद श्री बनर्जी ने ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को लेकर स्थानीय कम्युनिटी हॉल में बैठक कर आदिवासी क्षेत्र में संगठन की मजबूती पर जोर देकर ममता बनर्जी के हाथ मजबूत करने का आह्वान िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement