Advertisement
सप्ताह में एक दिन प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में वीडीयो प्रोजेक्टर के माध्यम से स्नात्तकोत्तर विभाग के स्टूडेंटसों को मंगलवार से सप्ताह में एक दिन पढ़ाया जायेगा. केएनयू के हंिदूी विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रतिभा प्रसाद ने कहा कि विज्ञान के विकास के साथ शिक्षा पद्धति में भी नित नये बदलाव हो रहे हैं. आधुनिक […]
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में वीडीयो प्रोजेक्टर के माध्यम से स्नात्तकोत्तर विभाग के स्टूडेंटसों को मंगलवार से सप्ताह में एक दिन पढ़ाया जायेगा. केएनयू के हंिदूी विभाग के सहायक प्रोफेसर प्रतिभा प्रसाद ने कहा कि विज्ञान के विकास के साथ शिक्षा पद्धति में भी नित नये बदलाव हो रहे हैं.
आधुनिक होते शिक्षा पद्धति के तहत बीडीयो प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई आरंभ किये जाने की सूचना से केएनयू के स्टूडेंटस में उत्सुकता है. उन्होंने कहा कि अब तक स्टूडेंटस लेर सुन कर पढते थे. पर अब लेर के साथ बीडीयो दिखाये जाने से स्टूडेंटस को स्मरण करने में काफी आसानी होगी.
शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में काफी पहले से पढ़ाई की यह पद्धति प्रचलन में है और इससे परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. इसका ट्रायल भी हिंदी विभाग के एचओडी वियज कुमार भारती के नेतृत्व में किया जा चुका है. उन्होंने कहा मंगलवार को प्रथम दिन एमए के हिंदी विषय के नाटक ‘आषाढ़ का एक दिन’ के तथ्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद हिंदी साहित्य का इतिहास को प्रस्तुत किया जायेगा.
डॉ एकता कुमारी ने कहा कि व्यावहारिक जीवन में रेडियो की अपेक्षा टीवी पर देखे जाने वाले तथ्यों को समझने में ज्यादा आसानी होती है और यह लंबे समय तक स्मरण में बने रहते हैं. प्रोजेक्टर के माध्यम से पढाये जाने वाले विषय वस्तु के स्लाइड तैयार कर लिए गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement