बर्नपुर : स्थानीय ध्रुव डंगाल स्थित सेवा समिति मैदान में श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने रविवार को जरूरतमंदो के बीच छठ के उपलक्ष्य में साड़ी तथा सूप का वितरण किया.
मौके पर मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व सांस्कृति) अभिजीत घटक, आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के सचिव राजेश सिंह, मेयर परिषद सदस्य (सेनेटरी) लखन ठाकुर, पार्षद विनोद यादव, पार्षद पवित्र माजी, विश्वरूप चौधरी (किंग), पप्पू मिश्र, वार्ड कमेटी के सचिव जसबिंदर सिंह, गुलशन सिंह आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर 275 छठव्रतियं के बीच सूप तथा साड़ी का वितरण किया गया.
श्रम सह विधि व न्याय मंत्री श्री घटक ने कहा कि टीएमसी कर्मी सिर्फ राजनीति ही नहीं करते , बल्कि आम जनता के हर सुख-दु:ख में शामिल होते हैं. हर धर्म के त्योहारों को मिल जुल कर मनाते हैं. उन्होंने नागरिकों को दीवाली तथा छठ पूजा की अग्रिम बधाई दी.