Advertisement
पंडालों के पट खुलते ही दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु
थीम आधारित पूजा मंडप आकर्षित कर रहे श्रद्धालुओं को दुर्गापुर. इस्पात नगरी दुर्गापुर पूरी तरह से दुर्गामय हो गया है. पंचमी की शाम से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर मानों दुधिया रोशनी में नहा उठा है. हालांकि इस दौरान पूजा पंडालों के उद्घाटन का दौर भी चलता रहा. बुधवार शाम […]
थीम आधारित पूजा मंडप आकर्षित कर रहे श्रद्धालुओं को
दुर्गापुर. इस्पात नगरी दुर्गापुर पूरी तरह से दुर्गामय हो गया है. पंचमी की शाम से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर मानों दुधिया रोशनी में नहा उठा है. हालांकि इस दौरान पूजा पंडालों के उद्घाटन का दौर भी चलता रहा. बुधवार शाम से लेकर गुरुवार शाम तक कई पूजा पंडालों का उद्घाटन िकया गया.
डीपीएल संगति क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन श्रममंत्री मलय घटक ने फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर िकया. मौके पर उपमेयर अमिताभ बनर्जी, बर्दवान जिला शिल्पांचल तृणमूल सभापति उत्तम मुखर्जी आिद उपस्थित थे. सी जोन स्थित बुद्धबिहार में सोनार बांग्ला स्वर्णमयी की थीम पर आधािरत पंडाल का उद्घाटन लघु कुटीर उद्योग मंत्री स्वप्न देवनाथ ने िकया. मंत्री देवनाथ ने कांसे की बनी देवी की प्रतिमा की खूब तारीफ की.
आजाद िहन्द फौज की थीम पर आधारित फुलझड़ सार्वजनिन दुर्गापूजा कमिटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन नायाब तरीके से हुआ. उद्घाटन समारोह में सांप्रदायिक एकता को दर्शाने के मकसद से साधू, मौलवी और फादर ने मिलकर पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर कमिटी सचिव श्यामल राय आिद उपस्थित थे.
भिरंगी मोड़ स्थित नवारुण क्लब का इटली के चर्च की थीम पर बने पंडाल का उद्घाटन बुधवार देर शाम को हुआ. मौके पर महकमा शासक शंख सांतरा, मेयर अपूर्व मुखर्जी, दुर्गापुर इस्पात कारखाना के सीइओ एके रथ आदि उपस्थित थे. मौके पर एके रथ ने बताया कि सभी शिल्पांचलवासियो को देवी से प्रार्थना करनी चािहये कि शिल्पांचल की स्थिति सुथरे.
इस दौरान क्लब ने एसडीएम फंड में पांच हजार एक रुपया सहयोग रािश प्रदान िकया. मार्कोनी दक्षिणपल्ली सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी निर्मित भगवान श्रीकृष्ण के िवश्वरूप पर आधारित पूजा पंडाल का उद्घाटन मेयर अपूर्व मुखर्जी ने िकया. उपमेयर अमिताभ बनर्जी, बर्दवान जिला शिल्पांचल तृणमूल सभापति उत्तम मुखर्जी, निगेन पाल आदि उपस्थित थे. सभी ने पूजा पंडाल की जमकर तारीफ की. उर्वशी सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन महकमा शासक शंख सांतरा एवं पार्षद अनंदिता मुखर्जी ने किया. डुमुरतल्ला सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी के पंडाल का उद्घाटन दुर्गापुर पश्चिम के विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल ने िकया.
मेजिया में पूजा पंडालों का उदघाटन िकया मुनमुन ने
रानीगंज. मेजिया बगानगौड़ा में साढ़े पांच लाख की लागत से बने बगानगौड़ा सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन बांकुड़ा सांसद मुनमुन सेन ने िकया. श्रीमती सेन ने मेजिया बाजार स्थित बोर्डिंग स्कूल सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी एवं अर्द्धग्राम पूजा पंडाल का उद्घाटन भी िकया. इस दौरान बांकुड़ा जिला सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती, मेजिया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मलय मुखर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. एक हजार जरूरतमंदों के बीच वस्त्र भी बांटे गये. श्री मुखर्जी ने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपयों की लागत से बने पूजा पंडाल में कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की रचना ‘कुम्हार घर की बैलगाड़ी’ की थीम पर की गई है. कमेटी के सदस्यों ने ही इसे बनाया है.
वहीं अर्धग्राम सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी का पंडाल तीन लाख रुपयों की लागत से बना है. उद्घाटन समारोह में जिले के विभिन्न अंचल के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत िकये. दूसरी ओर रानीगंज के डालपट्टी स्थित काली तल्ला सार्वजनीन दुर्गापूजा का उद्घाटन रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस ने किया. पूजा कमेटी के प्रमुख सलाहकार अनूप गुप्ता ने बताया कि दो लाख रुपये की लागत से पंडाल बना है. कोलकाता में दुर्घटनाग्रस्त विवेकानंद सेतु को थीम बनाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष सुशील गणेड़ीवाल, सचिव दीपू मित्र है. पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
पानागढ़ बाजार में दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन
पानागढ़. पानागढ़ बाजार रनडिहा मोड़ स्थित सार्वजनीन दुर्गापूजा मंडप का गुरुवार शाम उद्घाटन किया गया. इस दौरान दुर्गापूजा मंडप कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह,सचिव धर्मेंद्र सिंह, मंटू सिंह, विपिन शर्मा आदि उपस्थित थे. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा िक भव्य पंडाल तैयार किया गया है.
हिंदी भाषियों द्वारा एकमात्र दुर्गापूजा मंडप यहां तैयार किया जाता है. प्रतिमा और विद्युत सज्जा देखने लायक होती है. पानागढ़ बाजार स्थित मित्र संघ क्लब के पूजा मंडप का भी उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के दौरान क्लब के सदस्य व पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. दुर्गापूजा के दौरान यहां क्लब के विशाल मैदान में मेला का भी आयोजन किया जाता है. क्लब के सदस्य अमिताभ घोष ने बताया कि इस बार भी भव्य पंडाल तैयार किया गया है. रेलपार अग्रगामी क्लब का दुर्गापूजा भी आकर्षण का केंद्र है. पूजा मंडप यहां भी तैयार है. प्रतिमा व पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है.
उद्घाटन पर रक्तदान शिविर
बांकुड़ा. दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर बरजोड़ा ब्लॉक अंतर्गत गोदारीडीह इलाके में गदारडिही कर्मकारपाड़ा दुर्गोत्सव कमिटी ने रक्तदान िशविर लगाया. इस अवसर पर थैलेसिमिया जागरुकता रैली भी निकाली गई. बीडीओ पंकज आचार्य ने रैली को रवाना िकया. शिविर को सफल बनाने में बरजोड़ा ब्लड डोनर्स एशोसियेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका िनभाई. कमिटी के सदस्य सागर कर्मकार ने कहा िक पहली बार रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया. 42 यूनिट रक्त संग्रह िकया गया. रक्तदान कर दुर्गापूजा का उद्घाटन िकया गया.
उड़ी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आद्रा. उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आद्रा कमलास्थान सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन कर्नल एस चौधरी ने फीता काटकर िकया. राजस्थान के मंदिर की तर्ज पर बने पंडाल की प्रतिमा में भी राजस्थानी झलक देखने को मिल रही है. पूजा कमेटी 36वीं वर्षगांठ मना रही है.
पंडाल के पास ही उड़ी में शहीद हुये जवानों की याद में शहीद मंच बनाया गया है. शहीदों की तसवीरें लगाई गई हैं. आस-पास की दीवारों पर सर्जिकल हमले की तसवीर भी दर्शायी गई है. बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत मिशन का संदेश भी चित्रों के माध्यम से िदया जा रहा है. कर्नल श्री चौधरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जिन्हें लड़ाई करनी है, आमने-सामने करें. सेना हर तरह के मुकाबले के लिये तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement