27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में दुर्गा पंडालों का उद्घाटन, भक्तों का उत्साह चरम पर

दुर्गापुर : इस्पात नगरी दुर्गापूजा के रंग में रंग गई है. भव्य पूंजा पंडालों के उद्घाटन का दौर मंगलवार शाम से ही शुरू हो गया. बुधवार को भी कई पंडालों का उद्घाटन हुआ. खास बात यह है िक उद्घाटन के बाद से ही देवी के दीदार को भक्तों की भीड़ भी जुटने लगी है. कहने […]

दुर्गापुर : इस्पात नगरी दुर्गापूजा के रंग में रंग गई है. भव्य पूंजा पंडालों के उद्घाटन का दौर मंगलवार शाम से ही शुरू हो गया. बुधवार को भी कई पंडालों का उद्घाटन हुआ. खास बात यह है िक उद्घाटन के बाद से ही देवी के दीदार को भक्तों की भीड़ भी जुटने लगी है. कहने की जरूरत नहीं है िक दुर्गापुर में दुर्गापूजा पंडाल व मूर्तियों की अपनी अलग ही पहचान है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दुर्गोत्सव का लुत्फ उठाने आते हैं. मंगलवार की शाम डीपीएल आदिबेदी सार्वजनिक पूजा कमिटी के पंडाल का उद्घाटन अनमंडल अधिकारी शंख सांतरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर िकया. पंडाल का नाम पांडव भवन रखा गया है. मौके पर दुर्गापुर जीआरपी अधिकारी चिंताहरण सिंह, उत्तम मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
श्री सांतरा ने पुरुलिया के छउ नृत्य पर आधारित देवी की प्रतिमा की काफी तारीफ की. उन्होंने सबसे गरीबों की मदद के लिए आगे आने की अपील की. लाखों के बजट से पूजा पंडाल तैयार किया जाता है. इस मौके पर अगर गरीबों को आर्थिक समेत िवभिन्न सहयोग िकये जाये तो दुर्गापूजा सही मायने में सार्थक होगी. भिरंगी मोड़ स्थित नवारुण क्लब, फुलझड सार्वजनिन दुर्गापूजा कमिटी, मार्कोनी दीक्षापल्ली सार्वजनिक पूजा कमिटी, बुद्धबिहार सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडालों समेत िवभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन िकया गया. मौके पर महिला, पुरुष तथा बच्चे व बूढ़ों की भारी भीड़ भी देखने को मिली. सभी काफी उत्साहित थे. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न गुणीजन उपस्थित थे. इन्होंने पंडाल व पूजा कमेिटयों की तारीफ की.
राष्ट्रपति के पैतृक गांव आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पानागढ़. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के दुर्गापूजा के दौरान पैतृक गांव वीरभूम के किर्नाहार स्थित मुलूक ग्राम आने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. राष्ट्रपति के लिये किर्नाहार में तैयार हैलीपैड का सुबह वायुसेना का हैलीकॉप्टर िनरीक्षण कर गया.
हैलीपेड व आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी न रह जाये इसे लेकर ही वायु सेना ने जांच की. प्रशासन सूत्रों ने बताया कि आगामी शुक्रवार को राष्ट्रपति किर्नाहार में बने हैलीपैड में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. परिवार के लोगों के अलावे कुछ ही लोगों को परमिशन मुहैया कराया गया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति दुर्गा भक्त होने के कारण स्वंय ही चार दिनों तक पूजा अर्चन करते हैं.
झमाझम बािरश ने डराया शहरवािसयों को
दुर्गापुर. एक ओर जहां इस्पात नगरी देवी दुर्गा की अगुवाई में लग गई है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने शहरवािसयों को डरा िदया और उनके उत्साह को कम कर दिया. लोग बाजारों में खरीदारी में मशगूल थे. पूजा कमिटियां पूजा की तैयारी में लगी थी.
कारीगर और मूर्तिकार पंडालों और मूर्तियों को िफनिशिंग टच देने में लगे थे. खोमचे वाले विभिन्न पंडालों के पास दुकान लगाने के िलये जगह चिन्हित कर रहे थे तभी आसमान में काले बादल गरजने लगे और झमाझम बािरश शुरू हो गई. जिससे शहर थम सा गया. उत्साह से लबरेज चेहरे थोड़ी देर के िलये मुरझा गये. भय सताने लगी िक कहीं यह बािरश दुर्गापूजा को िबगाड़ न दे. मार्कोनी, फुलझड़, बुद्धबिहार, आदिबेदी नवारुण क्लब इत्यादि पूजा कमेिटयों ने लाखों खर्च कर पंडाल बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें