महाप्रबंधक सीपी तायल ने दी शुभकामनाएं नवनिर्वाचित सदस्यों को
चित्तरंजन. चिरेका में स्टाफ काउन्सिल चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. गुरुवार को मतों की गिनती स्थानीय टेक्निकल ट्रेनिंग केंद्र में की गयी. दोपहर में नतीजो की घोषणा की गयी.
गौरतलब है कि चिरेका के कर्मचारियों ने मतदान में उत्साहपूर्वक अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया. मतदान सुबह 8.30 से शुरू होकर अपराह्न् 4.30 तक चला. महाप्रबंधक सीपी तायल ने नवगठित स्टाफ काउन्सिल संगठन के विजयी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में स्टाफ काउन्सिल के सदस्य इस उत्पादन इकाई के विकास में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. मतगणना के बाद जारी चुनावी रिजल्ट के अनुसार क्षेत्र संख्या एक से संजीव कुमार शाही, क्षेत्र संख्या दो से इंद्रजीत सिंह, क्षेत्र संख्या तीन से शिवब्रत घोष, क्षेत्र संख्या चार से चिन्मय गुहा, क्षेत्र संख्या पांच से राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्र संख्या छह से सोमनाथ रॉय, क्षेत्र संख्या सात श्यामल कुमार सिन्हा, क्षेत्र संख्या आठ से सोमेन दत्त, क्षेत्र संख्या नौ से सुमिताव भट्टाचार्या, क्षेत्र संख्या दस से सुरेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्र संख्या 11 से नेपाल चक्रवर्ती, क्षेत्र संख्या 12 से अरविन्द कुमार पाण्डेय, क्षेत्र संख्या 13 से सोमेन दास, क्षेत्र संख्या 14 से विमल सिंह, क्षेत्र संख्या 15 से कालिदास मण्डल, क्षेत्र संख्या 16 से इन्द्रजीत सिंह तथा क्षेत्र संख्या 17 से महेंद्र प्रसाद वर्मा चुने गये.
चिरेका का द्विमासिक पत्रिका का विमोचन: चित्तरंजन. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना की द्विमासिक पत्रिका का 72 वां अंक जारी किया गया. चिरेका के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘अमोंग अश’ पत्रिका का जुलाई व अगस्त का अंक है.
पत्रिका में इन दो माह में चिरेका के स्वतंत्र दिवस, महिला कल्याण संगठन द्वारा पुरस्कार वितरण, चिरेका में रेलवे बोर्ड के सदस्य एके कपूर दौरा तथा क चिरेका द्वारा निर्मित विघुत रेल यात्र को हरी झण्डी दिखा राष्ट्र को समर्पित खबर, रेलवे बोर्ड के सदस्य (मेकेनिकल) हेंमत कुमार का चिरेका दौरा, चिरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा हरियाली तीज समारोह, चिरेका में कर्मचारी परिषद की बैठक, चिरेका में सदभावना दिवस का पालन, चिरेका में पौधारोपण, चिरेका प्रशासन की ओर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडिग अधिकारी शहीद प्रमोद कुमार के प्रति श्रद्वांजलि को सचित्र प्रमुखता से छापा गया है. पत्रिका में महाप्रबंधक के मेज से कॉलम में महाप्रबंधक सीपी तायल ने कहा कि चिरेका ने रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये रेल इंजन उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर लिया है.