21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बच्चे जुड़े शिक्षा की मुख्य धारा से

आरपीएप की मदद से प्रयाग कर रहा मुक्तांगन का संचालन स्टेशन परिसर में भटकनेवाले बच्चों को मिलता है यहां ठिकाना आसनसोल. स्टेशन पर भटकने वाले लावारिस बच्चों में शिक्षा का अलख जगा कर मुक्तांगन आठ बच्चों को विभिन्न स्कूलों में अद्ययन करने में प्रोत्साहित कर रहा है. आसनसोल आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय के बगल में ही […]

आरपीएप की मदद से प्रयाग कर रहा मुक्तांगन का संचालन
स्टेशन परिसर में भटकनेवाले बच्चों को मिलता है यहां ठिकाना
आसनसोल. स्टेशन पर भटकने वाले लावारिस बच्चों में शिक्षा का अलख जगा कर मुक्तांगन आठ बच्चों को विभिन्न स्कूलों में अद्ययन करने में प्रोत्साहित कर रहा है.
आसनसोल आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय के बगल में ही एनजीओ प्रजाग व आरपीएफ की सहयोग से मुक्तांगन में स्टेशन पर भटकने वाले लावारिश बच्चों का शिक्षा सहित अन्य जरुरतों का ध्यान रखा जा रहा है. उन्हें समाज में सम्मान जनक जीवन जीने के लिए तैयार किया जा रहा है. इन्हें नशा से मुक्ति दिलाने का कार्य हो रहा है. आरपीएफ इन बच्चों की सफल मॉनटेंरिंग करने में सहायता दे रहा है.
आसनसोल 13 मोड के पास मुक्तागंन में 28 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है. इस दौरान बच्चों को रहना, खाना सहित रोजाना शिक्षा मिलती है. दो शिक्षिका कजरी सेनगुप्ता व संचिता दे उन्हें शिक्षित करती हैं. बच्चों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए एक्सपर्ट आकर उनकी काउंसलिंग करते हैं. शुरुआती शिक्षा देने के बाद शहर के विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया जाता है. मोहम्मद आदिल, छोटू गोपाल, मनोज तिवारी, राज बाउरी, राजेश हेम्ब्रम, सुमन शर्मा आसनसोल गुजराती स्कूल तथा राजबीर बेद व कृष्णा वेद शिशु कल्याणी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
आरपीएफ के आसनसोल वेस्ट पोस्ट के निरीक्षक दिपांकर दे ने बताया कि स्टेशन में घुम रहें लावारिश बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य जरुरत उपलब्ध कराने में बल मदद करता है. उन्हें शिक्षा, रोटी, कपडा, आवास दिया जाता है. वरीय अधिकारीयों की ओर से ऐसे बच्चों का समय समय पर काउंसलिंग कर जरुरत का सामान दिया जाता है. मुक्तांगन में 60 बच्चों की पठन पाठन की व्यावस्था है. ऐसे बच्चों को शुरुआती समय में शिक्षा से जोडने में थोडी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें