Advertisement
जिला गठन की घोषणा अक्तूबर में
सुखद. मुख्यमंत्री कोयलांचल के निवासियों को दुर्गापूजा का उपहार देंगी शीघ्र बर्दवान जिले का पुनर्गठन कर नये जिले का गठन करने तथा आसनसोल को नवगठित जिले का मुख्यालय बनाने की मांग अगले माह पूरी हो सकती है. राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली है. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की […]
सुखद. मुख्यमंत्री कोयलांचल के निवासियों को दुर्गापूजा का उपहार देंगी शीघ्र
बर्दवान जिले का पुनर्गठन कर नये जिले का गठन करने तथा आसनसोल को नवगठित जिले का मुख्यालय बनाने की मांग अगले माह पूरी हो सकती है. राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली है. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक की माने तो अक्तूबर में इसकी आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री करेंगी.
आसनसोल. राज्य के श्रम सह विधि व न्यायमंत्री मलय घटक ने कहा कि अक्तूबर में आसनसोल जिला की घोषणा हो जायेगी तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्तर से कोयलाचंल के निवासियों के लिए यह दुर्गापूजा का सबसे बड़ा उपहार होगा. जिला मुख्यालय होने के कारण आसनसोल का विकास तेज गति से हो सकेगा. वे रविवार को वेस्ट बंगाल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2016 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह समारोह रविवार को चांदमारी स्थित शूटिंग रेंज परिसर में आयोजित हुआ. इसमें फाइनल के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. इसके विजयी प्रतियोगी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले जीवी मालवंकर शूटिंग चैंपियनशीप में भाग लेंगे.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कहा कि रियो ओलंपिक में इस वर्ष देश को अधिक सफलता नहीं मिली. दो पदकों से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन आनेवाले समय में पदकों को हासिल करने की आशा बंधी है.
उन्होंने कहा कि इस शूटिंग चैंपियनश्ीप में भाग लेनेवाले प्रतियोगियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. ये प्रतियोगी शूटिंग चैंपियनशीप में एक न एक दिन जरूर देश का नाम जरूर रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी खेल को बढावा देने के लिए पंजीकृत क्लबों को एक-एक लाख रूपये का अनुदान दे रही हैं. ताकि आर्थिक संकट के कारण कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी हताश न हो. आसनसोल राइफल क्लब को भी यह अनुदान मिला है. अनुदान राशि के उपयोग का प्रमाण पत्र जमा करने के बाद अगले साल फिर एक लाख रूपये का अनुदान मिलेगा.
शुटिंग चैंपियनशिप में 57 इवेंट के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. अवसर पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ढल्ल, प्रतियोगिता निदेशक अशोक चटर्जी, संयुक्त निदेशक सुजीत बोस, आयोजक सचिव संदीप सामंत, संयुक्त आयोजक सचिव तुलसीदास, सहायक सचिव अनुपम पांडे एवं अभिजीत चटर्जी, कोषाध्यक्ष बिश्वजीत घोषाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्यामल सिन्हा, जगदीश बागडी, अशोक कुमार राय, सुजीत घोषाल, किंगशुक मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
बढ़ेगा शहर का गौरव
मंत्री श्री घटक ने कहा कि अक्तूबर माह में आसनसोल के जिला बनने की घोषणा की जायेगी. इसके बाद इस शहर क ा गौरव और बढेगा. विगत पांच वर्ष में आसनसोल का चतुर्दिक उन्नयन हुआ है. विवेकानंद सारणी की सड़क मात्र पचास फुट चौड़ी थी पर अब इसकी चौडाई एक सौ साठ फुट कर दी गयी है. बर्नपुर मोड़ के निकट 140 कमरों का यूथ हॉस्टल बनाया जायेगा. आसनसोल में बहुत सी संस्थाएं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं. जिसमें शामिल होने वाले अतिथियों को होटलों व अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ती है.
यूथ हॉस्टल बनने पर आसनसोल में कार्यक्रमों में शामिल होने वाले यूथ हॉस्टल में रूक सकेंगे. उन्होंने कहा आसनसोल में आइटी हब, डिजास्टर मैनेजमेंट हब, पेप्सी कारखाना आदि की स्थापना हो रही है. आसनसोल में विकास की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार कई नयी योजनाएं ला रही हैं जिससे इलाके का विकास और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement