18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को सफल बनाने के लिए जुलूस

पानागढ़ : पानागढ़ बाजार कम्युिनटी सेंटर से माकपा ने दो सितंबर को आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने के मद्देनजर बुधवार की शाम को विशाल जुलूस निकाला. कांकसा थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस में दुर्गापुर पूर्व के माकपा समर्थित विधायक संतोष देव राय, पूर्व सांसद साइदुल हक, जिला पार्टी नेता वीरेश […]

पानागढ़ : पानागढ़ बाजार कम्युिनटी सेंटर से माकपा ने दो सितंबर को आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने के मद्देनजर बुधवार की शाम को विशाल जुलूस निकाला. कांकसा थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले जुलूस में दुर्गापुर पूर्व के माकपा समर्थित विधायक संतोष देव राय, पूर्व सांसद साइदुल हक, जिला पार्टी नेता वीरेश मंडल, सीटू नेता लाल्टू सेन, आलोक भट्टाचार्य, अब्दुल रहीम आदि नेता उपस्थित थे.
मूल्यवृद्धि पर लगाम कसने, श्रमिकों का मासिक वेतन न्यूनतम 18 हजार करने, न्यूनतम तीन हजार पेंशन देने की मांग की गई. जुलूस रनडिहा मोड़ से होते हुए पानागढ़ बाजार चौमाथे पर पथसभा के रूप में तब्दील हो गया. पथसभा में नेताओं ने श्रमिकों के हित की बात करते हुए आगामी दो सितंबर की आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान िकया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की गयी. श्रमिकों के अहित करने वालों के विरुद्ध ही आम हड़ताल को सफल बनाने को कहा गया. जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं.
हड़ताल के िवरोध में िनकाली रैली
दुर्गापुर. दो सितम्बर को होने वाली हड़ताल के िवरोध में सिटी सेंटर इलाके में तृणमूल कांग्रेस हॉकर वेलफेयर एसोसियेशन ने रैली िनकाली. नेतृत्व मानस राय ने िकया. रैली ने सिटी सेंटर इलाके की परिक्रमा की. श्री राय ने बताया िक आगामी दो सितम्बर की हड़ताल का िवरोध िकया जायेगा. सभी कल-कारखाने, स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे. इसके अलावा मानस राय ने बताया कि दो को सिटी सेंटर में सभी दुकानें खुली रहेंगी. संगठन हड़ताल का विरोध करेगा. मौके पर कल्याण बनर्जी, चित्तरंजन धारा एवं अन्य उपस्थित थे.
बंद के विरोध में जुलूस तथा सभा
रानीगंज. हड़ताल को विफल करने के उद्देश्य से बुधवार को रानीगंज तथा जामुड़िया क्षेत्र में जुलूस तथा सभाएं की गईं. जामुड़िया ब्लॉक दो टीएमसी की ओर से खास केंदा स्कूल मैदान से महाजुलूस निकाला गया. यह इलाके की परिक्रमा कर न्यू केंदा जाकर समाप्त हुआ. इसमें ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष मुकुल बनर्जी, उदीप सिंह, रथीन कुंडू, अखिल मंडल आदि उपस्थित थे.
रानीगंज सियारसोल टीएमसी ने सियारसोल हेल्थ सेंटर के समीप से जुलूस निकाला. यह सियारसोल ग्राम अंचल की परिक्रमा कर राजबाड़ी मोड़ जाकर समाप्त हुआ. इसमें टीएमसी कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय, सदानंद गोराई, माधव बनर्जी, सागर मुखर्जी, लुबाई टुडू आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें