आद्रा : पुरुलिया में भी डेंगू ने पांव पसारना आरंभ कर िदया है. मपशील थाना अंतर्गत लागदा गांव निवासी सौरभ मुखर्जी के रक्त के नमूने में डेंगू के जीवाणु मिलने पर उसे पुरुलिया देवन महतो सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सौरभ पुरुलिया जिलाशासक कार्यालय में अस्थायी कर्मचारी है.
उसके पिता मानिक मनी मुखर्जी ने बताया कि पिछले कुछ िदनों से सौरभी काफी बीमार था. स्थानीय लैब में रक्त जांच करने पर उसमें डेंगू के जीवाणु पाये गये. इसके बाद कोलकाता में भी उसके रक्त की जांच कराई गई तो उसमें डेंगू के लक्षण मिले. उसे पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनिल दत्त ने कहा िक सौरभ को अस्पताल में दाखिल किया गया है. डॉक्टर लगातार उसकी देखरेख में लगे हैं.
रक्त के नमूने की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बुधवार को लागदा गांव का भी दौरा किया. वहां से पानी का नमूना इकट्ठा किया गया है. सौरभ अभी स्वस्थ्य है. डेंगू से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी इसकी रोकथाम के िलये लगातार कार्य कर रहे हैं.