Advertisement
बोलपुर में बनेगी फिल्म सिटी
बीरभूम : सीएम ने कई परियोजनाओं का किया उदघाटन पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार सरकार गठन के बाद गुरुवार को बीरभूम जिले के दौरे पर आयीं. उन्होंने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में बैठक की. बाद में मुख्यमंत्री ने करीब 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि […]
बीरभूम : सीएम ने कई परियोजनाओं का किया उदघाटन
पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार सरकार गठन के बाद गुरुवार को बीरभूम जिले के दौरे पर आयीं. उन्होंने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में बैठक की. बाद में मुख्यमंत्री ने करीब 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बीरभूम जिले को और उन्नत करने के लिये बोलपुर के पास ही गीता वितान नाम से फिल्म सिटी तैयार की जायेगी. बोलपुर प्रांतिक में सरकारी खर्च से 400 एकड़ भूमि पर आवासन तैयार होगा. तारापीठ को और उत्कृष्ट पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में सजाया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में जिले में चल रही सरकारी परियोजनाओं को सटीक ढंग से कार्यान्वित करने के िलये जिला प्रशासन की प्रशंसा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइटी पार्क का काम चालू िकया गया है. जल्द ही तीन हजार युवाओं को यहां रोजगार मुहैया कराया जायेगा. दुबराजपुर में बाइपास बनाने की बात कही गयी. जिले की कानून-व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की कानून-व्यवस्था काफी उन्नत हुई है. जल्द ही राज्य पुलिस में एक और बटालियन तैयार किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की. सरकारी काम के विकास को लेकर वे काफी खुश नजर आयीं. बैठक के दौरान ही विश्वभारती प्रबंधन के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
निष्पक्ष होकर करें काम
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में जिला पुलिस को निष्पक्ष होकर काम करने का आदेश िदया. कड़े शब्दों में उन्होंने कहा िक अपरािधयों की कोई जाित, धर्म तथा रंग नहीं होता है. किसी भी तरह की राजनीितक हिंसा रोकनी होगी. िहंसा फैलाने वालों को न छोड़ा जाये. इलमबाजार, नानूर में विशेष िनगरानी का निर्देश दिया. बैठक में कई मंत्री, जिलाशासक पी मोहन गांधी, एसपी, चंद्रनाथ सिंह, आशीष बंद्योपाध्याय व अनुब्रत मंडल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement