27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान शहर में आज

आसनसोल : ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक ’ तथा ‘सफल हुए आप, समाज का बढ़ा गौरव’ नारे के साथ 10वीं व 12वीं की वर्ष 2016 की परीक्षा में शामिल मेधावी स्टूडेंट्सों को शुक्रवार को स्थानीय रवींद्र भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 से सम्मानित किया जायेगा. इसमें आसनसोल महकमा के सेंट्रल म […]

आसनसोल : ‘लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक ’ तथा ‘सफल हुए आप, समाज का बढ़ा गौरव’ नारे के साथ 10वीं व 12वीं की वर्ष 2016 की परीक्षा में शामिल मेधावी स्टूडेंट्सों को शुक्रवार को स्थानीय रवींद्र भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2016 से सम्मानित किया जायेगा. इसमें आसनसोल महकमा के सेंट्रल म पश्चिमी हिस्से में स्थित स्कूलों के साढ़े चार सौ से अधिक छात्र सम्मानित होंगे.
सनद रहे कि पिछले चार वर्षो से ‘प्रभात खबर’ मेधावी स्टूडेंट्सों को सम्मानित करता रहा है. प्रति वर्ष आसनसोल, रानीगंज तथा दुर्गापुर में इसका आयोजन होता रहा है. इस वर्ष इसकी शुरूआत आसनसोल से होगी. आसनसोल महकमा के सेंट्रल व पश्चिमी इलाके में स्थित 40 से अधिक स्कूलों के साढ़े चार सौ से अधिक छात्र शुक्रवार को स्थानीय रवींद्र भवन में सम्मानित होंगे. शनिवार को इस समारोह का आयोजन रानीगंज लॉयन्स सुंदरमल पतेसरिया मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में होगा.
इसमें रानीगंज व जामुड़िया इलाके के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. आगामी दो अगस्त को इस समारोह का आयोजन सृजनी ऑडिटोरियम, सिटी सेंटर (दुर्गापुर) में होगा. उक्त समारोह में दुर्गापुर महकमा के सभी स्कूलों के मेधावी छात्र सम्मानित होंगे. इसके लिए सभी संबंधित स्कूलों से टॉपर स्टूडेंट्सों की सूची मंगायी गयी है. इस सूची से बाहर से आनेवाले किसी भी नाम को शामिल नहीं किया जायेगा. ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ में पदक व सर्टिफिकेट पाने की तमन्ना हर मेधावी छात्रों में रहती है. इससे उन्हें अपने जीवन में सफलता हासिल करने में प्रोत्साहन मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें