Advertisement
महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
दुर्गापुर : आसनसोल को जिला बनाने समेत चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को माकपा दो नंबर जोनल कमेटी ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर महकमा शासक शंख सांतरा को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की. इस दौरान शहर के 13 जनसंगठनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महकमा शासक ने ज्ञापन […]
दुर्गापुर : आसनसोल को जिला बनाने समेत चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को माकपा दो नंबर जोनल कमेटी ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर महकमा शासक शंख सांतरा को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की. इस दौरान शहर के 13 जनसंगठनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. महकमा शासक ने ज्ञापन को जिलाशासक कार्यालय में भेजने का आश्वासन िदया. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने बताया कि वर्ष 2011 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया. लेिकन इस दौरान कमिश्नरेट क्षेत्र में जो विकास का काम होना चाहिए वैसा देखने को नहीं मिल रहा है.
प्रशासन अापराधिक मामलों पर अंकुश लगाने में असफल रहा. कमिश्नरेट क्षेत्र में आम लोगों को जो सुविधा मिलनी चािहये वह नहीं मिल रही है. मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के बाद आसनसोल को नया जिला बनाने की घोषणा की थी. लेिकन पांच वर्ष गुजर गये घोषणा पर अमल नहीं हुआ. अब सुनने में आ रहा है कि बहुत जल्द आसनसोल और दुर्गापुर को मिलाकर नये जिले का गठन होगा.
लेिकन िजले के नाम को लेकर संशय है. आसनसोल नाम को तवज्जों देने पर िवचार हो रहा है. लेिकन इससे दुर्गापुर को नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रशासनिक भवन, जिला अदालत आदि सभी का स्थानांतरण आसनसोल कर िदया जायेगा. दुर्गापुर शहर स्मार्ट सिटी की होड़ में अब भी शामिल है. राज्य सरकार को आसनसोल जिला बनाने से पूर्व दुर्गापुर शहर के बारे में विचार करना होगा. जिला मुख्यालय दुर्गापुर में होना चाहिए ताकि आम लोगों को असुविधा न हो. शहर से कोई भी प्रशासनिक भवन का स्थानांतरण दूसरी जगह करना ठीक नहीं होगा. सभी महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालय अगर आसनसोल में बनेगा तो दुर्गापुर में क्या होगा.
राज्य सरकार आम जनता के साथ पूरी जानकारी साझा करें. अगर राज्य सरकार दुर्गापुर को छोड़ पूरा श्रेय आसनसोल को देगी तो शहर के तेरह संगठन सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement