Advertisement
सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट
नॉर्थ थाना अंतर्गत गोपालनगर के इलाके में घटी घटना पिता-पुत्र घायल, दोनों पक्षों से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला बाइपास मोड़ गोपाल नगर के पास सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच सोमवार की रात जम कर मार पीट हुयी. इस घटना से इलाके वासियों में […]
नॉर्थ थाना अंतर्गत गोपालनगर के इलाके में घटी घटना
पिता-पुत्र घायल, दोनों पक्षों से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला बाइपास मोड़ गोपाल नगर के पास सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच सोमवार की रात जम कर मार पीट हुयी. इस घटना से इलाके वासियों में आक्रोश है.
स्थानीय निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात पड़ोसी रामेश्वर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ उनके घर पर धावा बोल दिया. उनके और उनके पिता रामजनम शर्मा की बुरी तरह से पिटाई की गयी. पिता- पुत्र बुरी तरह से घायल हो गये. परिवार के सदस्यों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर की सरकारी जमीन पर वे मवेशी रखते हैं. उस जमीन को पड़ोसी रामेश्वर सिंह जबरन हड़पना चाहता है.
आरोपी श्री सिंह ने बताया कि कल्ला बाइ पास मोड़ के पास की सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर वे बीस साल से मवेशी रख रहे हैं. इस जमीन को उनके पड़ोसी श्री शर्मा जबरन दखल करना चाहते हैं. चार दिन पहले इसी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों के बीच मार पीट हुई थी.
जिसे पुलिस ने बीच बचाव कर सुलझाया था. इसको लेकर उनके खिलाफ श्री शर्मा ने तीन जून को स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि जमीन सरकारी है. उस पर वे वर्षों से रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात संजीव शर्मा और रामेश्वर सिंह ने उन पर लाठी डंडे से हमला किया और बचाव में उन्होंने भी हमला किया. घटना को लेकर दोनों ही पक्षों के तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement