27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिका शिशु बरामद किया पुलिस ने

प्रेमी ने बेचा था आसनसोल में 1.70 लाख रुपये में तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, चार दिनों की रिमांड दुर्गापुर. न्यू टाउनशीप थाना अंतर्गत एमएएमसी नवीनपल्ली इलाके में एक प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे को बेच दिया. इसकी शिकायत दुर्गापुर महिला थाना में दर्ज करायी गयी है . पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों […]

प्रेमी ने बेचा था आसनसोल में 1.70 लाख रुपये में

तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, चार दिनों की रिमांड

दुर्गापुर. न्यू टाउनशीप थाना अंतर्गत एमएएमसी नवीनपल्ली इलाके में एक प्रेमी ने प्रेमिका के बच्चे को बेच दिया. इसकी शिकायत दुर्गापुर महिला थाना में दर्ज करायी गयी है . पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार अपूर्णा बागदी एवं चिरंजीत बाउरी के बीच पिछले दो साल से प्रेम चल रहा था. इस दौरान अपूर्णा गर्भवती हो गयी. प्रसव के लिए उसे पांच अप्रैल को मोचीपाड़ा स्थित नर्सिग होम में भरती कराया गया था. जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया. अपूर्णा ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसे चिरंजीत ने बताया कि उसका बच्च सुरक्षित है. उसके बाद जब वह बाहर निकली तो वहां उन्हें बच्च नहीं दिया गया. इसके बाद इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि आरोपी चिरंजीत ने बच्चे को आसनसोल सियारसोल इलाके निवासी मनीष कुमार को 1.70 लाख रुपये में बेच दिया था. जिसके पश्चात इस मामले में प्रेमी चिरंजीत बाउरी सहित मनीष कुमार कोयेल, संजीव कजरिया तथा गोरांगो घोष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. मामले को सुनने के बाद अदालत ने सभी आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल बच्चे को मां अपूर्ण बाग्दी को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें