आद्रा : ट्रकों के आमने-सामने की िभड़ंत में चालक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये. घटना बुधवार को हुड़ा थाना के बाउरीडी गांव में समक्ष हुई. घायलों को पुरुिलया सदर अस्पताल में भरती िकया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया िक सुबह ग्यारह बजे पुरुिलया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजपथ पर बाउरी गांव के निकट पुरुिलया की ओर से आ रहा ट्रक िवपरीत िदशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया. घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरा ट्रक चालक तथा दोनों ट्रक के खलासी बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें पुरुिलया सदर अस्पताल में भरती िकया गया है. घटना के बाद काफी देर तक यातायात प्रभािवत हुआ. पुिलस ने वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित कर यातायात सुचारू िकया. पुिलस ने ट्रक मािलकों की सूिचत िकया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वह कोलकाता का रहने वाला बतााय जा रहा है.
दुर्घटना में युवक की मौत
बांकुड़ा. िजले के बांकुड़ा सदर थाना अन्तर्गत पोआबागान के िनकट सड़क दुर्घटना में मोटरसाइिकल सवार की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.बांकुड़ा सदर थाना पुिलस के अनुसार मृतक का नाम कौिशक सेनगुप्ता(32) है. वह बांकुड़ा शहर के बड़ा कालीतला इलाके का िनवासी था. घायल सौरव दे को एक गैर सरकारी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार दोनों दोस्त मोटरसाइिकल पर सवार होकर घूमने निकले थे. कौिशक पीछे बैठा हुआ था. पोआबागान के निकट दुर्घटना हुई. कौिशक िदल्ली में नौकरी करता था. छुट्टी में घर आया हुआ था. पुिलस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के िलये बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज भेज िदया है.