रानीगंज : रानीगंज ब्लॉक कांग्रेस ने जेमेरी पंचायत अंतर्गत रुपाई धौड़ा ग्राम में पेयजल की मांग को लेकर रानीगंज बीडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर संयुक्त बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर इंटक से संबद्ध कोलियरी मजदूर यूनियन के महासचिव चंडी बनर्जी, रानीगंज ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बबलू सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मुखर्जी आिद उपस्थित थे.
बबलू सिन्हा ने बताया कि रूपाई धौड़ा में लगभग 50 परिवार रहते हैं, यहां के नागरिकों को न तो सीपीएम और न ही टीएमसी कार्यकाल में पानी नसीब हुआ. उन्हें लगभग चार-पांच किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. वह भी गंदा होता है. गंदा पानी पीने से वे चर्मरोग तथा अन्य कई रोगों के शिकार हो रहे हैं.
पानी की समस्या के निदान के लिये 2014 में आसनसोल के पीएचई विभाग के इंजीनियर को ज्ञापन िदया गया. कई बार पंचायत प्रधान से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ. ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए संयुक्त बीडीओ ने फिलहाल एक माह तक एक दिन के अंतराल पर टैंकर से जलापूर्ति करने का आश्वासन दिया.