Advertisement
शहर में पहली पोस्टल एटीएम सेवा
आसनसोल : आसनसोल प्रधान डाक घर परिसर में स्थित पोस्टल एटीएम सेवा गुरुवार को ग्राहकों के लिए आरंभ कर दी गयी. सनद रहे कि यह सेवा पहले से ही रानीगंज व दुर्गापुर स्थित डाकघरों में उपलब्ध है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक रंजीत हलधर तथा सीनियर पोस्ट मास्टर गौतम घोष ने बताया कि पोस्टल एटीएम ग्राहकों के […]
आसनसोल : आसनसोल प्रधान डाक घर परिसर में स्थित पोस्टल एटीएम सेवा गुरुवार को ग्राहकों के लिए आरंभ कर दी गयी. सनद रहे कि यह सेवा पहले से ही रानीगंज व दुर्गापुर स्थित डाकघरों में उपलब्ध है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक रंजीत हलधर तथा सीनियर पोस्ट मास्टर गौतम घोष ने बताया कि पोस्टल एटीएम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गयी है. इस सेवा का लाभ अभी आसनसोल प्रधान डाक घर के बचत खाता धारक ग्राहक ही ले सकेंगे. गुरूवार तक कुल पचास ग्राहकों को एटीएम कार्ड वितरित किये गये हैं. बड़ी संख्या में एटीएम के लिए आवेदन आ रहे हैं.
आवेदन के 48 से 72 घंटे के अंदर एटीएम कार्ड सक्रिय कर दिया जा रहा है. फिलहाल पोस्टल एटीएम का प्रयोग पोस्ट ऑफिस एटीएमों में ही किया जा सकेगा. आने वाले दिनों में तकनीकी सुधारों के बाद पोस्टल एटीएम का प्रयोग बैंकों के एटीएम के साथ भी किया जा सकेगा और रुपयों की निकासी की जा सकेगी.
श्री घोष ने बताया कि गलत पासवर्ड देने पर ब्लॉक होने वाले बैंकों की एटीएम अगले 24 घंटों में स्वत: सक्रिय हो जाते है परंतु पोस्टल एटीएम को सामान्य हो सक्रिय होने में 48 घंटे लगेंगे. एटीएम कक्ष में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है.
एटीएम धारक एक बार में अधिकतम दस हजार और एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये की निकासी कर सकेंगे. सामान्यत: एटीएम परिसेवा सुबह आठ से संध्या आठ तक खुली रहेगी, परंतु अभी कुछ दिनों के लिए परिसेवा सुबह आठ से संध्या छह बजे तक ही खुली रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement