Advertisement
वृद्ध मां को प्रताडित करने के आरोप में पुत्र गिरफ्तार
बर्दवान : जमालपुर थाना अंतर्गत बेतराहाट में मकान खुद के नाम पर लिखने के िलये वृद्ध मां को प्रतािड़त करने के आरोप में पुिलस ने पुत्र, पुत्रवधू और पोते को िगरफ्तार िकया है. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी की जमानत मंजूर करते हुये सप्ताह में एक दिन थाने में […]
बर्दवान : जमालपुर थाना अंतर्गत बेतराहाट में मकान खुद के नाम पर लिखने के िलये वृद्ध मां को प्रतािड़त करने के आरोप में पुिलस ने पुत्र, पुत्रवधू और पोते को िगरफ्तार िकया है.
सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सभी की जमानत मंजूर करते हुये सप्ताह में एक दिन थाने में हाजिरी देने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया िक वृद्धा दुर्गा कोले के पति के िनधन के बाद पुत्र, पुत्रवधू और पोते अन्य रिश्तेदारों के साथ िमलकर मकान पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. वृद्धा को एक घर में बंद कर रखा जाता था. उसे प्रतािड़त िकया जा रहा था. पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिये जमालपुर अस्पताल में भरती किया. बाद में वृद्धा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुिलस ने उसे िगरफ्तार कर िलया.
साइकिल सवार की मौत: बर्दवान. मेमारी थाना अंतर्गत शंकरपुर निभूजी बाजार रोड पर बाइक और साइकिल के बीच टक्कर होने पर साइकिल सवार तारक क्षेत्रपाल(36) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिये मेमारी ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया. बेहतर इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर िदया गया. देर रात उसकी मौत हो गयी. वह मेमारी थाना अंतर्गत गोविंदपुर का निवासी था. पेशे से वह किसान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement