Advertisement
बर्नपुर के लापता स्कूली छात्र की हत्या, शव कुएं से बरामद
बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमडंगाल-मंडलपाड़ा से पिछले 19 अप्रैल को लापता हुए 10 वर्षीय स्कूली बच्चे शिवनाथ बागदी का शव मंगलवार को श्यामडीह ग्राम के एक कुंए से पुलिस ने बरामद किया. मृतक की मां दीपाली बागदी ने शव की शिनाख्त की. परिजनों व स्थानीय निवासियों ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए शव […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमडंगाल-मंडलपाड़ा से पिछले 19 अप्रैल को लापता हुए 10 वर्षीय स्कूली बच्चे शिवनाथ बागदी का शव मंगलवार को श्यामडीह ग्राम के एक कुंए से पुलिस ने बरामद किया. मृतक की मां दीपाली बागदी ने शव की शिनाख्त की. परिजनों व स्थानीय निवासियों ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए शव के साथ थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.
पुलिस ने आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार किया. आरोपी को जनता को सौंपने या फिर फांसी की सजा देने की मांग पर काफी देर तक थाने के समक्ष हंगामा होता रहा. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्निश्वेर राय चौधरी के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. चौधरी ने कहा कि वसीम को बुधवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. इसके बाद उससे हत्या के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जायेगी.
क्या है मामला : बीते 19 अपै्रल की सुबह नौ बजे शांतिनगर विद्यामंदिर में कक्षा छह का छात्र शिवनाथ ट्यूशन पढ़ कर घर लौटा. घर में बैग रख बाहर निकला और लापता हो गया. उसकी मां दीपाली बागदी नौकरानी का कार्य करती है. काम से वापस लौटने पर उसने शिवनाथ की तलाश शुरू की.
सूचना मिली कि शिवनाथ स्थानीय निवासी बाबूलाल साव के किरायेदार वसीम खान के साथ जाते देखा गया. दोपहर एक बजे उसके पिता देवाशीष बागदी ने भी उसकी तलाश की. दो बजे वसीम घर आया. उससे पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसने शिवनाथ को नहीं देखा था. स्थानीय पार्षद विनोद यादव की मदद से देवाशीष ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत हीरापुर थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बाद में उसे छोड़ दिया गया.कैसे हुई शव की बरामदगी : हीरापुर थाना अंतर्गत श्यामडीह ग्राम के रेलवे क्रासिंग के पार एक कुआं है.
स्थानीय निवासियों ने कुएं से दुर्गंध निकालने की शिकायत की गयी. घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी को बुला कर एक थैले को कुएं से बाहर निकाला. थैले को खोलने के बाद उसमें से बच्चे की लाश निकली. पुलिस ने शिवनाथ की मां दीपाली को घटना स्थल बुलाया. दीपाली ने लाल कमीज व हॉफ पैंट से शिवनाथ की पहचान की. शव पूरी तरह से नष्ट हो चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर शव के साथ थाने पर प्रदर्शन
बीसी कॉलेज मोड़ के टैक्सी स्टैंड में दीपाली अपने परिजनों के साथ बैठ बेटे के शव का इंतजार कर रही थी. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. दीपाली का क्रंदन सुन कर आक्रोश बढ़ने लगा. मंडलपाड़ा के निवासी शव के साथ हीरापुर थाना पहुंचे. स्थानीय पार्षद विनोद यादव, जसविंदर सिंह, वाप्पी गोस्वामी, राजेश बाजपेयी आदि भी पहुंचे. शव को थाने के समक्ष रख कर सड़क को जाम कर दिया गया.
थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी की पहल पर थाना में एसीपी (वेस्ट) श्री राय चौधरी के साथ बैठक हुई. आरोप के तहत वसीम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. निवासियों ने वसीम को उन्हें सौंपने या फांसी की सजा देने की मांग शुरू कर दी. बाद में श्री रायचौधरी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ. श्री रायचौधरी ने कहा कि इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement