Advertisement
मेयर ने की निगम, पीएचइडी अधिकारियों के साथ बैठक
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो में गहराते जल संकट के मुद्दे पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों व जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उप मेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, कार्यपालक अभियंता सुकमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्ण शशि […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो में गहराते जल संकट के मुद्दे पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों व जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उप मेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, कार्यपालक अभियंता सुकमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्ण शशि राय, मेयर परिषद सदस्य ( रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासिम, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद श्रवणी मंडल आदि भी उपस्थित थी.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने बताया कि शहर में पानी की समस्या है. कुछ प्राकृतिक कारणों से यह और बढ़ रही है. नगर निगम दामोदर नदी से पानी का उठाने और वितरण की व्यवस्था कर रहा है.
नगर निगम के इलाकों में बढ़ते जल संकट को देखते हुए मेकेनिकल और वितरण विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक की गयी. जिन इलाकों में पानी बर्बाद हो रहा है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और जो लोग पानी चोरी कर उपयोग कर रहे हैं, उनकी भी सूची तैयार कर ली गयी है. ऐसे सभी लोगों को नोटिस भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन बहुत से आलीशान होटल, रेस्तरां, फ्लैट, आवास में बड़े पैमाने पर पानी की चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब से डीवीसी का निर्माण हुआ है तब से अब तक उसके मैथन व पंचेत डैम की सफाई नहीं की गयी है. जलाशयों की तली में गंदगी की मोटी परत बैठ गयी है जिससे उसके पानी के संग्रह की क्षमता में कमी आई है.
नगर निगम राज्य सरकार से मिल कर डीवीसी के तली के सफाई की व्यवस्था करेगा, ताकि उसके जल भंडारण की क्षमता बढ़ सके. नगर निगम और पीएचइडी मिल कर पानी की पर्याप्त सप्लाइ और वितरण की व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं. इसको लेकर जल्द ही नगर निगम और पीएचइडी अधिकारी संबंधित स्थानों का दौरा करेंगे और योजनाबद्ध तरीके से जल संकट से निबटने की रणनीति बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement