27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलों के समक्ष दो घंटों तक प्रदर्शन

बढ़ती गरमी के साथ-साथ क्षेत्र में जल संकट भी गहराने लगा है. परेशान नागरिकों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. इस्पात पल्ली एवं बी जोन खटाल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने स्पष्ट कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद का बेमियादी घेराव किया जायेगा. वे नगर निगम […]

बढ़ती गरमी के साथ-साथ क्षेत्र में जल संकट भी गहराने लगा है. परेशान नागरिकों ने सड़क पर उतर कर आंदोलन करना शुरू कर दिया है. इस्पात पल्ली एवं बी जोन खटाल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने स्पष्ट कहा है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद का बेमियादी घेराव किया जायेगा. वे नगर निगम स्थर से टैंकरों से जल सप्लाइ की मांग कर रहे हैं.
दुर्गापुर ्र दुर्गापुर नगर निगम के चार नंबर वार्ड अंतर्गत इस्पात पल्ली एवं बी जोन खटाल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने शनिवार को नल के समक्ष खड़ा होकर पानी के मांग को केंद्र कर दो घंटों तक प्रदर्शन किया.
स्थानीय निवासी सुमन दास व अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि अप्रैल के तीसरे माह में गरमी चरम पर पहुंच गयी है. मई और जून का आना बाकी है. अभी से ही क्षेत्र के अधिसंख्य तालाब और कुआं का पानी सूख गया है. मार्च शुरू होते ही इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगता है.
क्षेत्र में पाइप लाइन का प्वाइंट होने के बावजूद पानी की सप्लाई नहीं होती. निवासियों को पानी लाने के लिये इधर- उधर भटकने पड़ता है. पीने का पानी प्रतिदिन खरीदना पड़ रहा है. पीने का पानी का समस्या हो तो लोग एक दो तीन दिनों तक बर्दाश्त कर सकते हैं, मगर यह समस्या पिछले पंद्रह दिनों से काफी गहरा गयी है.
समस्या के समाधान के लिये स्थानीय पार्षद, मेयर अपूर्व मुखर्जी, एमएमआइसी(जल सप्लाई) को लिखित पत्र देकर जानकारी दी गयी है.
मगर क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के स्तर से टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. अगर जल्द पानी की व्यवस्था क्षेत्र में नहीं की गयी तो इस बार विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि पार्षद को बेमियादी घेराव किया जायेगा. स्थानीय पार्षद मणिदास गुप्ता ने कहा कि समस्या का समाधान के लिये मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) प्रमोद सरकार से आग्रह किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द क्षेत्र में टैंकर से पानी की सप्लाइ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें