Advertisement
पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत
राजनीतिक हिंसा. मतदान के बाद कोयलांचल अशांत, तृणमूल का खौफ दुर्गापुर : तृणमूल समर्थकों की िपटाई से कोकोवेन थाना के रायडांगा निवासी भाजपा कर्मी मंटू लाल गुहा(29)की मौत हो गई. मंगलवार की रात सुकांतो पल्ली से मेला देख घर वापस लौटने के समय उस पर हमला िकया गया. तृणमूल के चार-पांच समर्थकों ने लाठी, रड […]
राजनीतिक हिंसा. मतदान के बाद कोयलांचल अशांत, तृणमूल का खौफ
दुर्गापुर : तृणमूल समर्थकों की िपटाई से कोकोवेन थाना के रायडांगा निवासी भाजपा कर्मी मंटू लाल गुहा(29)की मौत हो गई. मंगलवार की रात सुकांतो पल्ली से मेला देख घर वापस लौटने के समय उस पर हमला िकया गया. तृणमूल के चार-पांच समर्थकों ने लाठी, रड से पीटने के बाद उनके िसर पर बड़ा पत्थर दे मारा. घायलावस्था में उन्हें छोड़ वे फरार हो गये. उसी रास्ते से लौट रहे विप्लव दास रक्तरंजित अवस्था में पड़े मंटू को घर लेकर आये और वहां से उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया. लेिकन चिकित्सकों ने उसे मृत घेषित कर दिया. मंटू के भाई ने तृणमूल समर्थक के िखलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मृतक के भाई पिंटू लाल गुहा ने बताया िक ग्यारह अप्रैल को मतदान के िदन मंटू वार्ड 43 के बूथ में भाजपा का पोिलंग एजेंट बनकर बैठा था. उसी दिन से तृणमूल कांग्रेस समर्थक ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी. बाद में मौका िमलते ही उसकी हत्या कर दी गई. थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है भाजपा नेता कल्याण दुबे ने कहा िक चुनाव से पूर्व ही तृणमूल कांग्रेस समर्थक क्षेत्र में हिंसा फैलाकर मतदाताओं को डराया. मतदान के दिन भी तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देकर उन्हें भयभीत करने की कोिशश की. लेिकन भाजपा कर्मी तृणमूल कांग्रेस की धमकी को चुनौती देते हुए बूथों पर डटे रहे. इससे नाराज तृणमूिलयों ने भाजपा कार्यकर्ता का खून कर िदया. इस विषय को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष लिखित पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. तृणमूल कांग्रेस की िहंसा के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
तृणमूल कांग्रेस नेता सुनील चटर्जी ने कहा कि हत्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों का कोई हाथ नहीं है. यह भाजपा के आपसी विवाद का नतीजा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सच्चाई सामने आ जायेगी.
हमले, मारपीट से सहमेे माकपा कर्मी
हरिपुर. जामुिड़या में चुनाव के दौरान शुरू हुई िहंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार िहंसक वारदातों को अंजाम िदया जा रहा है. आगजनी, हमला और मारपीट से लोग सहम से गये हैं.
हमला व मारपीट के कारण न्यूकेंदा, सालडांगा के माकपा समर्थक एवं पोलिंग एजेंट तृणमूल कांग्रेस के डर से घर छोड़कर भाग रहे हैं. जानकारी मिलने पर माकपा जोनल कमेटी नेता काजल बाउरी और लोकल कमेटी दो नंबर के सचिव सालडांगा पहुंचे और माकपा समर्थकों के परिजनों से मिले.
एलसी नेता प्रह्लाद विसाई ने बताया कि सालडांगा बाउरीपाड़ा में माकपा समर्थकों ने अिधकार को समझते हुये मतदान केंद्रों में जाकर मतदान िकया था. तृणमूल कांग्रेस को छप्पा वोट देने से रोक िदया था. नाराज तृणमूिलयों ने वोट खत्म होने के बाद शाम को माकपा नेता प्रदीप बाउरी के घर पर हमला कर िदया. उनके वाहन में तोडफोड़ िकया. पोलिंग एजेंट उज्ज्वल बाउरी के साथ भी मारपीट की गई. घटना की जानकारी केंदा पुलिस फांड़ी को दी गई.
लेकिन पुलिस जानबूझकर विलंब से पहुंची. सालडांगा से फांड़ी की दूरी महज तीन किलोमीटर ही है. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया िक मंगलवार की रात भी प्रदीप बाउरी के घर पर हमला िकया. बाउरी की गैरमौजूदकी में उनकी पत्नी और बहू-बेटे के साथ मारपीट की और घर में भारी तोड़फोड़ की. उन्हें तृणमूल कांग्रेस से जुड़ने की धमकी दी गई. दूसरी बार भी जब पुलिस को इत्तला िकया गया तो उसने पहुंचने में िवलंब कर िदया. कई पार्टी समर्थक और नेता सालडांगा छोड़कर भाग गये.
फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि खबर िमलते ही पुलिस कर्मियों को भेजा गया. फिलहाल मामला शांत है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस राज्य कमेेटी सदस्य प्रदीप बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कर्मी भला ऐसा क्यों करेंगे. झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement