Advertisement
रानीगंज में सभी उम्मीदवार कर रहे जीत का दावा
रानीगंज : चुनाव आयोग के कड़े निर्देश तथा अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में रानीगंज विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. रानीगंज के पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 को इवीएम खुलने से होगा. हालांिक मुख्य मुकाबला टीएमसी, माकपा तथा भाजपा के बीच ही था. तीनों दल के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा […]
रानीगंज : चुनाव आयोग के कड़े निर्देश तथा अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में रानीगंज विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. रानीगंज के पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 को इवीएम खुलने से होगा. हालांिक मुख्य मुकाबला टीएमसी, माकपा तथा भाजपा के बीच ही था. तीनों दल के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. टीएमसी उम्मीदवारी नरगिस बानो के पति तथा पूर्व विधायक सोहराब अली ने रानीगंज में साख बचाये रखने के िलये एड़ी-चोटी एक कर दिया. सोहराब अली ने कहा िक जनता ने उनके विकास कार्यों को देखा है. इस बार भी जनता टीएमसी को जीत िदलायेगी.
माकपा के रानीगंज सीपीएम जोनल सचिव उम्मीदवार रुनु दत्ता ने कहा िक पूरे पांच वर्षों तक माकपा जनता के सुख-दुख में रही है. टीएमसी के आतंक को देखा है. माकपा ने इस बार राज्य में औद्योगीकरण को लेकर चुनाव लड़ा है. बेरोजगारी खत्म करने को लेकर चुनाव लड़ा है एवं जनता इस बार सीपीएम को वोट देकर जीत िदलायेगी. भाजपा उम्मीदवार मनीष शर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता इस बार चुपचाप कमल छाप के पक्ष में है. शांत मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में मत िदया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement