27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीजी ने किया स्थलों का निरीक्षण

तैयारी. प्रधानमंत्री सात को संबोधित करेंगे आसनसोल में चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अप्रैल को पोलो ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे. पिछले तीन वर्षों में उनका यह तीसरा आसनसोल दौरा है. आसनसोल : आगामी सात अप्रैल को आसनसोल पोलो ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

तैयारी. प्रधानमंत्री सात को संबोधित करेंगे आसनसोल में चुनावी सभा को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अप्रैल को पोलो ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे. पिछले तीन वर्षों में उनका यह तीसरा आसनसोल दौरा है.
आसनसोल : आगामी सात अप्रैल को आसनसोल पोलो ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम दिल्ली से सोमवार को आसनसोल पहुंच गयी. सहायक महानिरीक्षक वी शिंदे के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने पोलो ग्राउंड और लोको ग्राउंड का निरीक्षण किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने पुलिस बल का नेतृत्व किया.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी के हेलीकॉप्टर का हैलीपेड लोको ग्राउंड में बनाया जायेगा. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक की सूची में पहले नंबर पर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की घोषणा काफी पहले ही कर दी गयी थी.
लेकिन बीच में इस मुद्दे पर केंद्रीय स्तर से कोई संकेत न मिलने के कारण चुनावी सभा को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी थी. भाजपा नेता भी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह पा रहे थे.
लेकिन प्रधानमंत्री के आसनसोल आने का कार्यक्रम आधिकारिक रुप से चुनाव अधिकारियों को रविवार की रात को मिली. इसके बाद ही पुलिस अधिकारी व चुनाव अधिकारी उनकी सुरक्षा की तैयारियों में जुट गये. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नियुक्त स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम सोमवार को आसनसोल आ गयी. टीम के सभी सदस्य अड्डा गेस्ट हाउस में ठहरे है. यह टीम प्रधानमंत्री की चुनावी सभा तक यहीं रुकेगी.
सोमवार को श्री शिंधे ने लोको ग्राउंड में हेलीपेड के स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के सभी मानदंडों की जांच की. इसके बाद वहां से पोलो ग्राउंड तक जाने के लिए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया ताकि पूरे रास्ते में सुरक्षा की क ड़ी व्यवस्था की जा सके. टीम के सदस्यों ने सभा स्थल पोलो ग्राउंड का भी निरिक्षण किया. सुरक्षा को देखते हुए मंच स्थल का चयन किया गया.
प्रधानमंत्री श्री मोदी तीसरी बार आसनसोल में सभा या समारोह को संबोधित करेंगे. पहली बार उन्होंने मई, 2014 में पोलो ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उस समय उन्होंने आसनसोल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बाबुल सुप्रिय के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी.
उन्होंने कहा था कि आसनसोल के मतदाता बाबुल को दिल्ली भेंजे. वे बंगाल और दिल्ली के बीच पुल का कार्य करेंगे. बाबुल जीतने के बाद राज्यमंत्री बने. श्री मोदी का दूसरा दौरा भी पिछले वर्ष हुआ था. उस समय उन्होंने अत्याधुनिक इस्को स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया था. कारखाने के भीतर औपचारिक समारोह के बाद पोलो मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच को शेयर किया था तथा संबोधित किया था. इस बार यह तीसरा दौरा है. इस बार वे विधायकों के लिए समर्थन मांगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें