21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में विभिन्न दल के प्रत्याशियों ने किया चुनावी प्रचार

दुर्गापुर : दुर्गापुर(पश्चिम) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रार्थी विश्वनाथ पाड़ियाल ने नइमनगर में जमकर चुनाव प्रचार िकया. इस दौरान वाममोरचा समर्थक, कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. अल्पसंख्यकों का एक भी उनके समर्थन में आकर प्रचार में शामिल हो गया. प्रचार के दौरान श्री पािड़याल ने कहा िक क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की साख कमजोर हो […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर(पश्चिम) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रार्थी विश्वनाथ पाड़ियाल ने नइमनगर में जमकर चुनाव प्रचार िकया. इस दौरान वाममोरचा समर्थक, कार्यकर्ता भी उनके साथ थे. अल्पसंख्यकों का एक भी उनके समर्थन में आकर प्रचार में शामिल हो गया.
प्रचार के दौरान श्री पािड़याल ने कहा िक क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की साख कमजोर हो रही है. सबूज साथी, युवाश्री, कन्याश्री, दो रुपये किलो चावल की केंद्र की योजना को मां-माटी-मानुष की सरकार अपना बताकर लोगों को भ्रम में डाल रही है. लेकिन लोग अब तृणमूल कांग्रेस की बातों में नहीं आयेंगे. विधानसभा क्षेत्र में लोग परिवर्तन चाह रहे हैं.
साढ़े चार वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने कोई काम नहीं िकया है. उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि डीएसपी, डीपीएल में स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर बाहिरयों को काम िदया जा रहा है. दोनों प्लांट में तृणमूल कांग्रेस की मनमानी चल रही है. उन्होंने क्षेत्रवािसयों से अपील की िक वे मतािधकार करने से पूर्व एक बार जरूर सोचें.
भाजपा प्रार्थी कल्याण दुबे के समर्थन में जुलूस: दुर्गापुर. दुर्गापुर(पश्चिम) विधानसभा सीट से भाजपा प्रार्थी कल्याण दुबे के समर्थन में भाजपाइयों ने भिंरगी मोड़ से जुलूस निकाल कर चुनाव प्रचार िकया.
जुलूस भिरंगी मोड़ से शुरू होकर बेनाचिती, श्रीनगर पल्ली क्षेत्र से गुजरते हुए वापस भिरंगी मोड़ मे आकर शेष हुआ. श्री दुबे ने कहा िक 2011 में राज्य के लोगों ने परिवर्तन की सरकार को काम करने का मौका दिया था. लेिकन साढ़े चार वर्ष में राज्य में एक भी नया उद्योग नहीं लगा. सिंगुर में किसानों को चार सौ एकड़ जमीन वापस नहीं दी गई. एमएएमसी, बीओजीएल, बंद कारखाना को खोलने का कोई प्रयास नहीं िकया गया. तृणमूल के मंत्री, सांसद खुलेआम घूस ले रहे हैं. केंद्र सरकार की योजना को अपनी योजना बताकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था 34 वर्षों के वाममोरचा की तरह ही है.
दुर्गापुर पूर्व के तृणमूल प्रत्याशी ने िकया प्रचार: दुर्गापुर. दुर्गापुर(पूर्व) विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी प्रदीप कुमार मजुमदार ने एमएएमसी, विधाननगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाया.
श्री मजुमदार ने कहा िक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में सेच विभाग का सचिव रहते हुये अनेक कार्यों को अंजाम िदया. आगे भी मौका मिला तो विकास के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा िक कइयों का कहना है िक वह बाहर से आकर क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं. लेिकन उनका घर बर्दवान में है और वे यहां के लोगों से परिचित भी है. मां-माटी-मानुष की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. आने वाले समय में नये उद्योग भी लगेंगे. जो तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंेने 34 वर्षों में क्या िकया.
जामुिड़या में दासू ने िकया डोर-टू-डोर प्रचार: जामुड़िया. जामुूड़िया विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू ने शनिवार को जामुड़िया क्षेत्र के देशेरमोहन, तालडांगा, राखा गोड़िया, चिचुड़ बिल, माधवपुर, लोदाग्राम, आनंदपुर, हुगली, बागुली तथा चुरुलिया ग्राम क्षेत्र में प्रचार िकया. अभियान में उनके साथ मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, बर्दवान जिला उपसभाधिपति प्रिया सूत्रधर, शेख दिलदार, नंद रुइदास, ब्रजनारायण राय, चुरुलिया पंचायत के उपप्रधान पिंटू मिश्र आदि प्रमुख उपस्थित थे. इस प्रचार में श्री दासू ने डोर-टू-डोर वोटरों से मिलकर उनसे ममता बनर्जी के विकास कार्यों को िगनाते हुये पुन: राज्य की बागडोर टीएमसी को सौंपने का आवेदन किया.
माकपा प्रत्याशी ने किया प्रचार: जामुड़िया. जामुड़िया िवधानसभा क्षेत्र की माकपा उम्मीदवार जहांनारा खान ने शनिवार को तालतोड़ ग्राम, मदनतोड़, प्रेम बाजार, मधुडांगा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर दुबारा आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया. सुश्री खान ने कहा कि जनता टीएमसी की हिंसा से उब चुकी है. वे जहां भी जा रही है, मतदाताओं का भरपूर स्नेह िमल रहा है.
नरगिस ने चलाया जनसंपर्क अभियान: रानीगंज. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की तृणमूल उम्मीदवार नरगिस बानो ने शनिवार को वार्ड 33 के सियारसोल मोड़ से बैंड-बाजे के साथ डोर-टू-डोर प्रचार िकया.
उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से मां-माटी-मानुष की सरकार को पुन: वापस लाने का आवेदन िकया. उनके साथ रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, बोरो चेयरमैन संगीता सारडा, पार्षद कंचन तिवारी, निर्मल पाल, सागर मुखर्जी, सुरेंद्र कहार, सदन सिंह आदि उपस्थित थे. नरगिस बानो ाक जगह-जगह फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें