Advertisement
तालडांगरा विधानसभा केंद्र में चुनावी सरगरमी बढ़ी
बांकुड़ा : प्रथम चरण के तहत चार अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिले के तीन विधानसभा केंद्र तालडांगरा, रायपुर एवं रानीबांध में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है. वामफ्रंट कािबज तीनों सीटों पर कड़ा मुकाबला होने के आसार है. खासकर तालडांगरा सीट पर सबकी नजर है. इस बार तालडांगरा सीट से वामफ्रंट उम्मीदवार […]
बांकुड़ा : प्रथम चरण के तहत चार अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिले के तीन विधानसभा केंद्र तालडांगरा, रायपुर एवं रानीबांध में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है.
वामफ्रंट कािबज तीनों सीटों पर कड़ा मुकाबला होने के आसार है. खासकर तालडांगरा सीट पर सबकी नजर है. इस बार तालडांगरा सीट से वामफ्रंट उम्मीदवार अमिय पात्र है. गुरुवार को उनके समर्थन में जोरशोर से प्रचार िकया गया. तृणमूल ने यहां से समीर चक्रवर्ती को अपना उम्मीदवार घोषित िकया है.
कर्मियों ने उनके समर्थन में दीवार लेखन तेज कर िदया है. भाजपा ने महादेव खान को यहां मैदान में उतारा है. एसयूसीआई ने भी उम्मीदवार खड़ा किया है. तालडांगरा विधानसभा केंद्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख दस हजार 606 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement