22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज गौशाला के चुनाव में 80 फीसदी मतदान

रानीगंज : कोलकाता पिंजरापोल अंतर्गत रानीगंज गौशाला का दो वर्षो के लिये गुरुवार को प्रबंधकीय कमेटी के निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त सुरेश सरांया ने बताया कि सुबह 11 बजे से चार बजे तक मतदान हुआ. 700 मतदाताओं में से 598 ने अपने मतािधकार का प्रयोग िकया. मतदान लगभग 80 फीसदी […]

रानीगंज : कोलकाता पिंजरापोल अंतर्गत रानीगंज गौशाला का दो वर्षो के लिये गुरुवार को प्रबंधकीय कमेटी के निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त सुरेश सरांया ने बताया कि सुबह 11 बजे से चार बजे तक मतदान हुआ.
700 मतदाताओं में से 598 ने अपने मतािधकार का प्रयोग िकया. मतदान लगभग 80 फीसदी हुआ. मतदाताओं में 60 महिला मतदाता में से पहली बार 45 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सहायक चुनाव आयुक्त के रुप में हर्षवर्धन खेतान, प्रमोद जैन तथा अशोक सर्राफ थे.
जबकि चुनाव का सही रुप से निगरानी के लिये रामकुमार सारदा तथा राजेंद्र प्रसाद खेतान मौजूद थे. चुनाव में खड़े हुये दलीया ग्रुप तथा गौधाम के गोसेवक ग्रुप के 19-19 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला शुक्रवार को मतगणना में होगी. चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद खेतान ने बताया कि काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह निर्वाचन हुआ. चुनाव में लगभग 60 उम्मीदवारों ने नामांकन िकया था. जो बाद में तकनीकी कारणों से 38 उम्मीदवार ही मैदान में थे. चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रही.
जलने से वृद्धा की मौत: आसनसोल. सालानपुर अंतर्गत राणा मठिया के निवासी रामेश्वर नाथ चौधरी की पत्नी हीरा रानी चौधरी (75) खाना बनाते समय साड़ी में आग लग जाने से बुरी तरह झुलस गई. गंभीर अवस्था में उन्हें चित्तरंजन के केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
कुएं में कूद कर आत्महत्या: आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत बुधा की निवासी देवरानी मुखर्जी (25) ने गुरूवार को अपने घर के आंगन में स्थित कुआं में कुद कर अपनी जान दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें