रानीगंज : तमाम अटकलों के बाद अंतत: रानीगंज विधानसभा सीट के लिये भाजपा उम्मीदवार मनीष शर्मा को िटकट दे िदया गया. मालूम हो कि मनीष शर्मा वर्ष 1992 में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिये रानीगंज में चर्चित हुये थे. वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक हैदराबाद के विधायक राजा सिंह के साथ गौरक्षा कमेटी के लिये कार्य किया.
2014 में लोकसभा चुनाव में बाबुल सुप्रियो के संपर्क में आये. 2015 में उन्हें साउथ बंगाल भाजपा इंडस्ट्रियल सेल के चेयरमैन जबकि 2016 में रानीगंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष चुने गये.