27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान बहिष्कार करने का निर्णय

दुखद. वार्ड 75 के सांता गांव के ग्रामीणों को पेयजल का गंभीर संकट शहर के बीच में स्थित सांता गांव के ग्रामीणओं ने पेयजल के लिए मतदान बहिष्कार का निर्णय लेकर नगर निगम व राज्य सरकार की उपलब्धियों के दावे पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. उनकी पीड़ा है कि कोई उनकी नहीं सुनता. इस निर्णय […]

दुखद. वार्ड 75 के सांता गांव के ग्रामीणों को पेयजल का गंभीर संकट
शहर के बीच में स्थित सांता गांव के ग्रामीणओं ने पेयजल के लिए मतदान बहिष्कार का निर्णय लेकर नगर निगम व राज्य सरकार की उपलब्धियों के दावे पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. उनकी पीड़ा है कि कोई उनकी नहीं सुनता. इस निर्णय से लोकतंत्र के प्रति आस्था कमजोर होती है.
बर्नपुर. आसनसोल साउथ विधानसभा अंतर्गत 75 नंबर वार्ड के सांताग्राम में पेयजल की मांग पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने की घोषणा की है. इस निर्णय के समर्थन में ग्रामईणों ने विभिन्न स्थलों पर दीवार लेखन किया है तथा बैनर भी लगाये हैं. इस संबंध में जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उनसेशीघ्र संपर्क करेंगे तथा उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
स्थानीय निवासी बुद्धदेव समादार ने कहा कि इलाके में काफी समय से पेयजल की समस्या है. जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी इसके समाधान की कोई पहल नहीं होती है. चुनाव के मौके पर वे इस मामले को गंभीरता से उठा रहे हैं. वर्ष 2014 में हुए संसदीय चुनाव से ही पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. हर स्तर पर समस्या रखने के बाद भी उनकी समस्या नहीं समाप्त हो रही है. विवशता में विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. इसके पक्ष में विभिन्न स्थलों पर दीवार लेखन व बैनर भी लगाये गये हैं. ग्रामीणओं का कगहना है कि पानी नहीं तो मतदान नहीं.
उन्होंने कहा कि डय़ूटी से वापस आने के बाद पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है. पहले आइएसपी से रॉ तथा फिल्टर जल की सप्लाई होती थी. लेकिन इसके बंद होने के बाद नगर निगम के स्तर से व्यवस्था की गयी थी.
उन्होंने कहा कि पार्षद सबरी माजी को इस समस्या से अवगत कराया गया. उनके पति विश्वनाथ माजी बात सुनकर अनसुनी कर देते है. बलतोडिया से पाइप लाइन लाने की बात कही जा रही है.
लेकिन कब तक समाधान होगा, कहना मुश्किल है. जो पाइप लगाये गये हैं, उनमें पानी आता ही नहीं है. पूरे गांव में मात्र पांच सार्वजनिक कनेक्शन दिये गये हैं. स्थानीय पार्षद के नकारात्मक रवैया के कारण ही यह स्थिति बनी है.
पार्षद सुश्री माजी ने कहा कि बलतोडिया रिजर्वर से पाइप लाने की योजना को मंजूरी मिली है. गुरूवार से पाइप बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. नगर निगम के अभियंता काजल घोष ने कहा कि बलतोडिया वाटर रिजर्वर से पानी सप्लाई की जायेगी. पुराने पाइप का ब्यास आठ इंच का है. नया पाइप इससे बड़ा है.
बाराबनी में शिप्रा ने शुरू किया चुनाव प्रचार
रुपनारायणपुर : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार शिप्रा मुखर्जी ने बुधवार से प्रचार अभियान शुरू किया. देंदूआ पंचायत अंतर्गत अजितेश नगर, नेकड़ा जोड़िया, महेशपुर, आचड़ा ग्राम पंचायत के हरिसाडी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्रीमति मुखर्जी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को मुद्दा बनाया. प्रचार में उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. क्षेत्र में पहली बार प्रथम महिला प्रत्याशी माकपा ने उतारा है.
महिला वोटरों की संख्या 98, 366 है. वे रणनीति के बतौर महिलाओं के बीच प्रचार केंद्रित कर रही है. इसीएल कर्मी की पुत्री शिप्रा ने सांकतोड़िया हाई स्कूल से माध्यमिक की पढ़ायी की. खेलकूद, नृत्य और संगीत में अव्वल रही श्रीमति मुखर्जी गृहवधू है. वर्ष 2003 में उन्होंने माकपा की सदस्यता ली. सालानपुर स्थानीय कमेटी की सदस्य बनी. त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में माकपा ने पंचायत समिति सदस्य का सदस्य बनाया. चुनाव जीतने पर पंचायत समिति की अध्यक्ष बनी. वर्ष 2006 में उन्हें सर्वशिक्षा अभियान में बर्दवान जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रखंड होने का अवार्ड मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें