27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों संग पेश आयें विनम्र होकर

रुपनारायणपुर : ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों के बरताव, प्रभावकारिता और संवेदनशीलता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चित्तरंजन आरपीएफ ट्रेनिंग स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन शनिवार के मुख्य वक्ता भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने जवानों को जरूरी िटप्स िदये. जवानों ने भी अपनी […]

रुपनारायणपुर : ट्रेनों में स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों के बरताव, प्रभावकारिता और संवेदनशीलता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चित्तरंजन आरपीएफ ट्रेनिंग स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन शनिवार के मुख्य वक्ता भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने जवानों को जरूरी िटप्स िदये. जवानों ने भी अपनी समस्याएं उन्हें बताई. श्री यादव ने उनकी समस्याओं को आला अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान कराने का आश्वासन िदया. ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार टूडू उपस्थित थे.

श्री यादव ने साइकोलॉजिकल विहेवियर विषय पर बोलते हुए कहा कि ट्रेनों में जो भी यात्री सफर करते हैं, वे स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जवानों की बदौलत खुद को सुरक्षित महसूस करते है. यात्रियों के साथ हमेशा विनम्र होकर पेश आना होगा और दोस्ताना माहौल बनाना होगा. इससे पूरे विभाग पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा. आरपीएफ जवानों ने भी अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जरूरत के आधार पर जवानों की संख्या काफी कम है. दिन में दो सिफ्ट से तीन सिफ्ट लगातार काम करना पड़ता है. विश्राम नहीं िमलने पर मानसिक तनाव बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें