Advertisement
दुग्ध व्यवसायी बेमियादी हड़ताल पर
मिष्ठान प्रतिष्ठान संचालकों से वार्ता विफल होने के बाद निर्णय 33 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 37.50 रुपये करने की रखी मांग कुल्टी : दूघ की कीमत में बढ़ोत्तरी की मांग के समर्थन में स्थानीय दूघ विक्रेताओं ने शुक्रवार की शाम से ही बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. इससे चाय व मिष्ठान दुकानों […]
मिष्ठान प्रतिष्ठान संचालकों से वार्ता विफल होने के बाद निर्णय
33 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 37.50 रुपये करने की रखी मांग
कुल्टी : दूघ की कीमत में बढ़ोत्तरी की मांग के समर्थन में स्थानीय दूघ विक्रेताओं ने शुक्रवार की शाम से ही बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है. इससे चाय व मिष्ठान दुकानों की परेशानी बढ़ गयी है.
दूध व्यवसायियों ने कहा कि पिछले दस दिनों से दुग्ध की कीमत बढ़ाने के लिए विभिन्न मिष्ठान भंडार संचालकों व ग्राहकों से मांग की जा रही थी. लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा था. विवशता में शुक्रवार की शाम से दुग्ध व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. उन्होंने कहा कि पशु पालन काफी महंगा होता जा रहा है.
सभी सामग्रियों की कीमत बढ़ रही है. दूध की कीमत 33 रुपये किलो प्रति लीटर है. इस बढ़ा कर 37.50 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की जा रही है. बुधवार को कुल्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. दुग्ध व्यवसायियों ने उपमेयर तब्बसुम आरा को भी पत्र देकर समाधान की गुहार लगायी थी. उपमेयर सुश्री आरा ने भी दुग्ध व्यवसायियों को आश्वासन दिया था.
शुक्रवार की शाम द्विपक्षीय बैठक हुयी. इसमें दुकान मालिक जुलू भेयरा, बबलू सज, मिथुन पात्र, अप्पू बनर्जी, अजरुन मोदी, झंटू मोदी, काजल आय तथा दुग्ध व्यवसायी रमेश यादव, संजय यादव, उपेंद्र यादव, सरोज यादव, गजोधर महतो, बंशी महतो आदि शामिल हुए. लेकिन दोनों पक्षों में कीमत पर सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद दूध व्यवसायियों ने बेमियादी हड़ताल की घोषणा कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement