Advertisement
सड़क जाम के बाद लाठी चार्ज
अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला बालू धौड़ा के पास घटी घटना नियंत्रण खो कर ट्रक चालक ने चपेट में लिया राहगीर युवक को अंडाल. अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला बालू धौड़ा के निकट बंकोला कुमारडीह सड़क पर बुधवार को बालू ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय सत्यजीत बाउरी की मौत हो गयी. मुआवजे की मांग […]
अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला बालू धौड़ा के पास घटी घटना
नियंत्रण खो कर ट्रक चालक ने चपेट में लिया राहगीर युवक को
अंडाल. अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला बालू धौड़ा के निकट बंकोला कुमारडीह सड़क पर बुधवार को बालू ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय सत्यजीत बाउरी की मौत हो गयी. मुआवजे की मांग पर स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर आंदोलन समाप्त करने को कहा. लेकिन आंदोलनकारी शव उठाने से पहले मुआवजा के निर्णय की मांग कर रहे थे.
बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें सड़क से हटाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काकोड़डांगा निवासी सत्यजीत बाउरी अपने मित्र रोहित बाउरी के साथ साइकिल लेकर पैदल कुमारडीह के रास्ते तालाब जा रहा था.
बालू लदा ट्रक सामने से आ रहा था. अचानक ट्रक चालक ने अपना निय्ांत्रण खो दिया तथा दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. सत्यजीत लहुलूहान होकर वहीं छटपटाने लगा. जबकि उसके मित्र रोहित को सामान्य चोट आयी. स्थानीय निवासियों ने उसे घटनास्थल से उठा कर खांद्रा हेल्थ सेंटर पहुंचाया.
वहां जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय आक्रोशित निवासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग शुरू की. वे घटनास्थल पर ट्रक मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे. अंडाल थाना पुलिस तथा लाउदोआ थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया. परंतु आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. छोरा अंचल टीएमसी नेता भी पहुंच.े तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ. परंतु आंदोलन जारी रहा.
इधर वाजपेयी मोड़ पर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने लाठी चार्ज कर आंदोलनकारियों को सड़क से हटाया. सहायक पुलिस आयुक्त (इस्ट) सुब्रत देव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्रक मालिक को बुला कर मुआवजे की राशि का फैसला किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement