27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध मां को बस स्टैंड पर छोड़ कर भाग गया बेटा

हुगली : नदिया जिले की रहनेवाली 80 वर्षीय वृद्ध मां लक्खी सातरा को मंगलवार रात उसका पुत्र दिलीप सातरा मोगरा थाने के त्रिवेणी शिवपुर बस स्टैंड के पास छोड़ कर भाग गया. स्थानीय एक व्यवसायी गौतम बनर्जी ने उसे ठंड में कापते हुए देख कर वहां से रिक्शा कर उसे स्थानीय बटतल्ला कालीतल्ला मंदिर में […]

हुगली : नदिया जिले की रहनेवाली 80 वर्षीय वृद्ध मां लक्खी सातरा को मंगलवार रात उसका पुत्र दिलीप सातरा मोगरा थाने के त्रिवेणी शिवपुर बस स्टैंड के पास छोड़ कर भाग गया.
स्थानीय एक व्यवसायी गौतम बनर्जी ने उसे ठंड में कापते हुए देख कर वहां से रिक्शा कर उसे स्थानीय बटतल्ला कालीतल्ला मंदिर में पहुंचा कर मंदिर कमेटी के लोगों से उसे ठंड में शरण देने की अपील की. रात भर मंदिर कमेटी ने उसे मंदिर में शरण दी, लेकिन सुबह होते ही उनलोगों ने मोगरा थाने के ओसी सुखमय चक्रवर्ती को सूचना दी. ओसी तत्काल उस वृद्धा की सेवा में जुट गये.
उन्होंने अपनी पुलिस जीप में बैठ कर मोगरा के ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भरती कराया. वृद्धा स्मृति लोप होने के कारण पहले अपना नाम तक याद नहीं कर पा रही थी. ओसी सुखमय चक्रवर्ती ने काफी प्रयास कर वृद्धा का नाम जान पाये. उसके पति का नाम स्वर्गीय खुदीराम सातरा है. वह नदिया जिले के तेतुलतल्ला की रहनेवाली है, लेकिन वह किस थाना इलाके में रहती है या किस रेलवे स्टेशन के नजदीक, यह सब वह कुछ भी स्मरण नहीं कर पायी.
वह बस इतना बता पायी कि उसके चार बेट हैं और वह मंझला बेटा दिलीप सातरा के साथ रहती थी. वह उसे बस स्टैंड पर लाकर छोड़ कर चला गया. मोगरा थाना के ओसी अब उसके बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस द्वारा किये गये इस काम को स्थानीय लोगों ने तारीफ की है और यह कहा है कि सुखमय चक्रवर्ती इस तरह के सेवा कार्य में हमेशा तत्पर रहे हैं.
चंदननगर में ओसी रहने के दौरान भी इस तरह के सेवा कार्य वह लगातार करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें