27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित

आक्रोश. परासकोल गांव में दो माह से जल संकट से ग्रामीण परेशान हरिपुर : अंडाल थाना अंतर्गत परासकोल ग्राम में पिछले दो माह से तालाब और कुआं सूखने से पानी के लिये ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. परासकोल ग्राम के उत्तेजित ग्रामीणों ने परासकोल स्थित मां पद्मावती के मंदिर के पास बुधवार को सड़क […]

आक्रोश. परासकोल गांव में दो माह से जल संकट से ग्रामीण परेशान

हरिपुर : अंडाल थाना अंतर्गत परासकोल ग्राम में पिछले दो माह से तालाब और कुआं सूखने से पानी के लिये ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. परासकोल ग्राम के उत्तेजित ग्रामीणों ने परासकोल स्थित मां पद्मावती के मंदिर के पास बुधवार को सड़क जाम किया और जामबाद ओसीपी की कोयला ट्रांसपोर्टिग तथा एरिया की बालू ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया. छह घंटा तक आंदोलन जारी रहा. जामबाद ओसीपी के अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और शीघ्र पानी सप्लाई कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे काजल चटर्जी, प्रभात चटर्जी, बुबाई बनर्जी, एम घोष, कार्तिक बाउरी, अजय यादव, एन बाउरी और दिपंकर मंडल ने बताया कि पिछले छह माह से गांव में पानी की समस्या गहरायी हुयी है. पर्याप्त बारिश नहीं होने से तालाब तथा कुआं तो पहले ही सूख गये थे. बारिश होने से कुछ राहत मिली थी. लेकिन जल जमाव नहीं होने से स्थित पूर्ववत हो गयी है. घर के सभी कार्यो के निष्पादन से लेकर पशुओं तक को पानी के लिए परेशानी हो गयी है. दुर-दराज के इलाकों से पानी लाकर किसी तरह से कार्य चलाया जा रहा है.

काजोड़ा एरिया के अधिकारियों को ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की जानकारी दी. लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जामबाद ओसीपी में हैवी विस्फोट होने से गांव की कई इमारतों और घरों में दरारें पड़ गयी हैं. इसको रोकने के लिये कई बार प्रबंधन से किया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. बाध्य होकर यह आंदोलन चलाना पड़ा. बुधवार की सुबह ही बड़ी संख्या में ग्रामीण परासकोल स्थित मां पद्मावती के मंदिर के पास सड़क पर आ गये तथा सड़क जाम कर दिया. इसके कारण जामबाद ओसीपी की कोयला ट्रांसपोर्टिग में लगे वाहनों का आवागमन बंद हो गया. इसके साथ ही काजोड़ा क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में बालू की ट्रांसपोर्टिग भी बाधित हो गयी.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर आये तथा आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया. लेकिन ग्रामीणों ने कोलियरी अधिकारियों को बुलाने की मांग की. छह घंटों तक आंदोलन चलता रहा. इसके बाद जामबाद से कोलियरी अधिकारी बुलाये गये. अधिकारियों ने ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथआ जलापूर्त्ति सहित सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

उसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. जामबाद ओसीपी के एजेंट गोपाल सिंह ने आंदोलनकारियों के साथ बैठक करने के बाद तत्काल पानी सप्लाई के लिये गांव में टैंकर से पानी भेजा गया. तालाब में भी पानी सप्लाई के लिये पंप नियमित चलाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें