27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल में खुदीराम की जयंती पर दी गयी श्रद्धांजलि

आसनसोल : शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर गुरुवार को शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्तर से आसनसोल दक्षिण थाना के समक्ष स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया […]

आसनसोल : शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर गुरुवार को शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्तर से आसनसोल दक्षिण थाना के समक्ष स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मेयर जितेंद्र तिवारी, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (खेल व संस्कृति) अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी, टीएमसीपी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे. अवसर पर मोहिशाली कॉलोनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मेयर श्री तिवारी, विधायक तापस बनर्जी, नगर निगम चेयरमैन श्री चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य श्री घटक,स्थानीय पार्षद शिवदास चटर्जी, पार्षद गुरुदास चटर्जी आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस के आत्म बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है.शहीद खुदीराम बोस समेत सैक ड़ों स्वतंत्रता सेनानियों तथा महान विभूतियों को याद करने के लिये पूरे देश में इनकी प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है. उनकी जयंती और उनकी पुण्यतिथि पर याद कर माला तथा पुष्प चढ़ाकर अपना आभार प्रकट करते हैं. कई प्रतिमाओं को सांसद, जिला परिषद के अध्यक्ष द्वारा पूरे शिल्पांचल में स्थापित किया गया था लेकिन उनके पद तथा सत्ता जाने पर उन लोगों ने महान लोगों को याद करना तक भूल गया है.
किसी का पद तथा सत्ता जाने के पश्चात इन महान विभूतियों की महानता में कोई अंतर नहीं आ जाता है लेकिन दिखावे के लिये ऐसा करना किसी को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम अंतर्गत क्षेत्रों में स्थापित किये गये प्रतिमाओं का रखरखाव का जिम्मा आसनसोल नगर निगम किया जायेगा. साथ ही उनका सम्मान करने के लिये कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें