27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाउल गायक लालन को समर्पित है दुर्गापूजा का थीम

पिछले माह से ही पंडाल के निर्माण में जुटे हैं 22 कुशल कारीगर कल्याणपुर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी स्कीम दो का 34 वां आयोजन आसनसोल. दुर्गापूजा में अब कुछ दिन शेष रह गये हैं. इसे देखते हुए पूजा आयोजक कमेटियों ने पूजा पंडाल के निर्माण के साथ साज- सज्जा का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा है. […]

पिछले माह से ही पंडाल के निर्माण में जुटे हैं 22 कुशल कारीगर
कल्याणपुर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी स्कीम दो का 34 वां आयोजन
आसनसोल. दुर्गापूजा में अब कुछ दिन शेष रह गये हैं. इसे देखते हुए पूजा आयोजक कमेटियों ने पूजा पंडाल के निर्माण के साथ साज- सज्जा का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा है. कल्याणपुर स्थित कल्याणपुर सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी स्कीम दो के पंडाल का थीम बंगाल की सांप्रदायिक एकता को एक सूत्र बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाउल गायक लालन फकीर की 125 वीं पुण्यतिथि को समर्पित किया गया है. उसी थीम को बंगाल के ग्रामीण परिवेश को जीवंत करने का प्रयास करते हुए पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.
पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुनमुन मुखर्जी ने बताया कि पूजा कमेटी 34 वें वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. पंडाल में बंगाल के ग्रामीण परिवेश को सजीव करने का प्रयास किया गया है. इसे बाउल गायक लालन फकीर को समर्पित कर पंडाल का निर्माण ‘माटीर टाने, बांगलार गाने’ की थीम पर हो रहा है. इसका निर्माण घुसकरा के कुशल 22 कारीगरों द्वारा रथ पूजा के दिन से ही किया जा रहा है. पूजा पंडाल के भीतर प्रवेश करते हुए श्रद्धालुओं को बंगाल के ग्रामीण परिवेश में होने का अनुभव होगा. जिसके लिये पूजा पंडाल को सजीव बनाने के लिये धान के खेत के साथ लौकी, साग, सरसों आदि के पौधों को लगाया गया है. छोटे तालाब का भी निर्माण किया गया है. जिससे पूजा पंडाल का पूरा परिवेश हरा-भरा हो गया है.
एक मसजिद व कई छोटी-छोटी कुटिया का निर्माण कर गांवों के घरों के जैसा उस पर गोबर, मिट्टी के साथ रंगों को मिलाकर परंपरागत चित्रकारी की गयी है. पंडाल के बीच मंडप का निर्माण किया गया है. जिसमें शांतिनिकेतन से आये 16 बाउल गायक पूजा में पंचमी से लेकर दशमी तक पांचों दिन अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण घुसकरा के मूर्तिकार द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष पूजा का कुल बजट दस लाख रुपये है. दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी को राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक तथा रामकृष्ण मिशन (आसनसोल) के महाराज स्वामी दुखानंद महाराज करेंगे.
पूरे जिले में अपने श्रेष्ठ मंडप सज्जा तथा आकर्षक प्रतिमा के लिये पूजा कमेटी को बीते तीन वर्षों से लगातार कई समाचार चैनलों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है. कमेटी अध्यक्ष अभिजीत घोष, महासचिव सौरव चटर्जी, प्रदीप्त सेन तथा कोषाध्यक्ष अरिंदम सेन है. जबकि पूजा कमेटी के सदस्यों की संख्या 50 से अधिक है, जो दुर्गापूजा आयोजित करने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें