17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मां आयेगी चंडी पहाड़’ के थीम पर पंडाल

आसनसोल : आसनसोल शहर के रामतला मास्टर पाड़ा में आसनसोल सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा कमेटी (रामतला दुर्गापूजा कमेटी) 57 वें वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. इस वर्ष पूजा कमेटी ‘मां आयेगी चंडी पहाड़’ के थीम पर आधारित भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है. पूजा कमेटी के महासचिव गौरांगो कर तथा सहायक कोषाध्यक्ष […]

आसनसोल : आसनसोल शहर के रामतला मास्टर पाड़ा में आसनसोल सार्वजनीन दुर्गोत्सव पूजा कमेटी (रामतला दुर्गापूजा कमेटी) 57 वें वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. इस वर्ष पूजा कमेटी ‘मां आयेगी चंडी पहाड़’ के थीम पर आधारित भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है.
पूजा कमेटी के महासचिव गौरांगो कर तथा सहायक कोषाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने बताया कि हर वर्ष थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है. इस वर्ष ‘मां आयेगी चंडी पहाड़’ के थीम का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि उल्टा रथ के दिन खूंटी पूजा की गयी थी. उसी दिन से पूजा पंडाल का निर्माण रात-दिन किया जा रहा है. पंडाल निर्माण का कार्य स्थानीय चक्रवर्ती डेकोरेटर्स तथा दुलाल मुखर्जी द्वारा किया जा रहा है. पंडाल के निर्माण में बांस, बटन, थर्माकोल, रंग, सिमेंट वॉश आदि का उपयोग किया जा रहा है.
जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण मोहिशीला के प्रसिद्ध मूर्तिकार बासुदेव पाल कर रहे है. विद्युत सज्ज का दायित्व स्थानीय दीपक इलेक्ट्रिकल्स को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी देवाश्रय नंद द्वारा पंचमी के दिन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह के पश्चात बच्चों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पूजा आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट ढ़ाई लाख रुपये है.
जबकि कमेटी को विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रेष्ठ पूजा तथा पूजा पंडाल की सजावट के लिये कई बार पुरस्कृत किया गया है. वर्ष 2008 में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा तीसरा पुरस्कार, वर्ष 2011 में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा द्वितीय पुरस्कार, वर्ष 2012 में मंडप सज्ज व पूजा के लिए द्वितीय पुरस्कार, वर्ष 2013 में द्वितीय पुरस्कार तथा वर्ष 2014 में प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी द्वारा तीसरा तथा विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है.
इस वर्ष भी पूजा पंडाल परिसर को ‘स्मोक फ्री जोन’ घोषित कर श्रद्धालुओं को धूम्रपान छोड़ने के लिये प्रेरित किया जायेगा. पूजा कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा मंडल में सजावट तथा थीम पर आधारित पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के बीच आक र्षण का केंद्र रहेगा. पूजा कमेटी के अध्यक्ष तुषार पात्र, महासचिव गौरांगो कर, कोषाध्यक्ष आलोक सरकार समेत कमेटी सदस्यों की संख्या सौ से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें